पबजी मोबाइल हेलोवीन पार्टी में हिस्सा लें और जीते शानदार इनाम, ये रहीं डिटेल्स

पबजी मोबाइल के कॉस्टयूम फ्रेटफेस्ट प्रतियोगिता में प्लेयर्स PUBG मोबाइल में हैलोवीन कॉस्ट्यूम शो करेंगे।

Join Us icon

PUBG Mobile Halloween Party: पबजी मोबाइल हेलोवीन पार्टी में हिस्सा लेकर इनाम जीतने का शानदार अवसर है। पबजी मोबाइल हैलोवीन का यह सीजन, लेवल इनफिनिट, पबजी मोबाइल प्लेयर के लिए अमेजिंग और क्रेजी कंटेंट लेकर आ रहा है। पबजी का यह डरावना सीजन है। पबजी मोबाइल के कॉस्टयूम फ्रेटफेस्ट प्रतियोगिता में प्लेयर्स PUBG मोबाइल में हैलोवीन कॉस्ट्यूम शो करेंगे। यहां हम आपको पबजी मोबाइल के हैलोवीन इवेंट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको PUBG Mobile के लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

PUBG Mobile हेलोविन पार्टी : कॉस्ट्यूम कॉन्टेस्ट

इवेंट पीरियड – लास्ट डेट : 31 अक्टूबर 2022

प्राइज़ अनाउसमेंट : हेलोवीन इवेंट के ख़त्म होने के एक हफ़्ते बाद सोशल मीडिया साइट फ़ेसबुक और ट्विटर में विनर्स का ऐलान किया जाएगा।

PUBG Mobile हेलोविन पार्टी : हिस्सा कैसे लें

एरंगेल मैप में “स्ट्रेंज टाउन” पर जाएं और क्लॉक टॉवर, सजावटी कद्दू, कठपुतली हॉट एयर बैलून, एंडीज़ कठपुतली में से कोई भी, या हैलोवीन सजावट के साथ कोई अन्य स्थान खोजें।

अपनी पसंद की हैलोवीन पोशाक पहनें, अपनी पसंदीदा पोल बनाएं, और सीज़न की सजावट के बीच खुद का स्क्रीनशॉट या वीडियो लें।

नोट: प्लेयर्स मैच से पहले अपनी हेलोवीन वेशभूषा में तैयार हो सकते हैं, या स्पॉन द्वीप पर अन्य खिलाड़ियों से मेल खाने के लिए अपने टीम बदल सकते हैं। आप मैच के दौरान उन्हें खत्म करने के बाद दुश्मन के आउटफिट भी बदल सकते हैं। जब आपके आउटफिट को खोजने और मैच करने की बात आती है, तो कुछ भी हो जाता है!

अपने मास्टरपीस को इंस्टाग्राम, ट्विटर, फ़ेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हैशटैग #PUBGMFRIGHTFEST #PUBGMSTRANGETOWN और #contest के साथ @PUBGMOBILE को टैग कर कंपीटिशन में हिस्सा ले सकते हैं।

इनाम – इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को नीचे दिए प्राइज मिलेंगे।

विनर प्राइज – चार प्लेयर्स को मिलेगा।

  • Corn Suit×1 (30d)
  • Corn Cover×1 (30d)

गोल्डल पंपकिन अवार्ड प्राइज दो प्लेयर्स को मिलेगा, जिनका स्कोर सबसे ज्यादा होगा

  • Shark Cover ×1 (Permanent)
  • Noh Mask (Red) ×1 (Permanent)

नोट : PUBG Mobile और BGMI भारत में बैन हो चुका है। सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पबजी मोबाइल और बीजीएमआई गेम को भारत में बैन किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here