
हाइलाइट्स
- PUBG Mobile का लेटेस्ट 2.3 अपडेट कंपनी ने 17 नवंबर को रोलआउट किया गया है
- PUBG Mobile गेम भारत में बैन है।
- PUBG Mobile 2.3 अपडेट को Apple App Store और Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
PUBG Mobile फ़ैन्स के लिए नवंबर का महीना काफ़ी इवेंटफुल रहा। गेम डेवलपर ने इस महीने PUBG Mobile का लेटेस्ट 2.3 अपडेट को रोलआउट कर दिया है। इसके साथ ही फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिओनल मैसी के साथ पार्टनशिप में फुटबॉल मेनिया थीम भी रिलीज़ किया गया है। पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट के साथ डेवलपर्स ने आफ्टरमैथ मैप को भी रिवैंप कर दिया है।
पबजी मोबाइल की लेटेस्ट वर्जन को Apple App Store और Google Play Store से डायरेक्ट डाउनलोड किया जा सकता है। भारत में यह गेम बैन है ऐसे में यह भारतीय फैन्स के लिए इन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।
PUBG Mobile APK डाउनलोड लिंक और इंस्टॉलेशन प्रोसेस
PUBG Mobile 2.3 अपडेट को कंपनी ने 17 नवंबर 2022 को रोलआउट कर दिया था। पबजी फैन्स इस गेम की APK फाइल को सीधे पबजी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
PUBG Mobile update Apk download link : https://pubgmobile.live/apk
डायरेक्ट लिंक के अलावा प्लेयर्स गेम की वेबसाइट से Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसकी APK फाइल को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे APK लिंक का यूज कर PUBG मोबाइल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बारे में हम यहां आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं।
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर पबजी मोबाइल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pubgmobile.com/en-US ओपन करें।
स्टेप 2: आपको यहां होम पेज पर APK डाउनलोड का बटन मिलेगा। क्लिक करके आपको हाई क्वालिटी और लो क्वालिटी ग्राफ़िक्स का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और नेटवर्क के मुताबिक़ किसी एक को चुन कर एपीके फाइल को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 3: डाउनलोड एपीके फाइल को ओपन करें और इस्टॉलेशन प्रोसेसर पूरा करें।
स्टेप 4 : इंस्टॉल हो जाने के पास आपको एडिशन रिसोर्स पैक डाउनलोड करने होंगे। ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद अपने फोन में पबजी मोबाइल के लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स को इंजॉय कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : BGMI Unban News: VLC मीडिया प्लेयर की तरह होगी BGMI की वापसी, जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
नोट : भारत सरकार ने PUBG Mobile गेम को भारत में बैन किया है। कई सारे यूज़र्स VPN की मदद से इस गेम को भारत में अभी भी खेलते हैं। हमारी आपको सलाह रहेगी कि आप इस तरह से इस गेम को न खेलें। पबजी मोबाइल गेम के विकल्पों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।










