
PUBG Mobile Lite का लेटेस्ट अपडेट ग्लोबल सर्वर पर लाइव हो चुका है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। पबजी मोबाइल लाइट को मिले लेटेस्ट अपडेट में गेम में नए अपग्रेडेबल स्किन, वेपेन और भी बहुत कुछ है। हालांकि फिलहाल कई सारे प्लेयर्स को PUBG Mobile Lite को Google Play स्टोर से अपडेट करने के लिए कई दिक्कत हो रही है। ऐसे में यहां हम आपसे PUBG Mobile Lite अपडेट लिंक शेयर करने के साथ लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
पबजी मोबाइल लाइट क्या है?
PUBG Mobile Lite गेम को उन यूज़र्स के लिए पेश किया गया है जो PUBG Mobile गेम को लो-स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन में खेलना चाहते हैं। पबजी मोबाइल लाइट गेम सिर्फ 600MB स्टोरेज स्पेस लेता है। वहीं यह 2GB रैम वाले फोन पर भी स्मूथली रन करता है। गेम डेवलपर्स ने इसमें Unreal Engine 4 का यूज किया गया है। हालांकि ऑरिजनल गेम कई मायनों में अलग है। यह गेम कुल मिलाकर लो-स्पेक्स वेरिएंट फोन में बैटल रोयाल एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है।
पबजी मोबाइल लाइट के फीचर्स
PUBG Mobile Lite में प्लेयर्स को कुल सात मैप और कई सारे मोड्स मिलते हैं। नए अपडेट के साथ इस गेम में दो नए मैप – Varenga और Golden Woods को जोड़ा गया है। पबजी मोबाइल Arcade गेम मोड में TDM: Warehouse, Assault: Ruins, Payload Mode, War Mode, और War-RPG को एड किया गया है। इसके साथ ही डेवलपर्स ने गेम में नए स्किन और दूसरे कॉस्मेटिक्स को एड किया गया है।
PUBG Mobile Lite डाउनलोड लिंक
यहां हम आपको PUBG Mobile Lite 0.23.0 अपडेट डाउनलोड के लिए स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दे रहे हैं। अगर आपको Google Play Store से गेम को अपडेट करने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप इन स्टेप को फॉलो करने से बच सकते हैं।
स्टेप 1: गेम अपडेट को इंस्टॉल प्रोसेसर शुरू करने से पहले आपको नीचे दिए डाउनलोड लिंक से गेम की APK फाइल को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2: डाउनलोड पूरा होने के बाद आपको फाइल ओपन करके APK फाइल को इस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल फ़्रॉम अननोन सोर्स इनेबल करना होगा।
स्टेप 3 : इस्टॉलेशन प्रोसेस पुरा होने के बाद आपको गेम ओपन करना होगा और जरूरी रिसोर्स फाइलें डाउनलोड करनी होगी। यह होने के बाद आपको फोन को रिस्टार्ट करना होगा और गेम के नए अपडेट को इंजॉय करना होगा।
नोट : पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट, बीजीएमआई गेम बैन हैं। ऐसे में यूजर्स को पबजी मोबाइल और लाइट को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।











