
PUBG Mobile और BGMI गेम को भारत में मिस कर रहे फैन्स PUBG : New State Mobile गेम इंजॉय कर सकते हैं। पबजी मोबाइल और बीजीएमआई भारत का पॉपुलर बैटल रोयाल गेम हैं। पबजी मोबाइल और बीजीएमआई भारत में बैन हो गए हैं। भारत सरकार ने पबजी मोबाइल और बीजीएमआई को भारत में डाटा सिक्योरिटी के चलते बैन कर दिया था। जहां एक ओर पबजी मोबाइल भारत में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं BGMI को भारत में वे प्लेयर खेल सकते हैं जिनके फोन में यह पहले से इंस्टॉल है। हालांकि कई प्लेयर्स थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड कर इस गेम को खेल रहे हैं। लेकिन पबजी और बीजीएमआई फैन्स भारत में PUBG New State गेम को आसानी से डाउनलोड कर खेल सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको PUBG New State को फोन में डाउनलोड कैसे करें। यह जानकारी दे रहे हैं। क्राफ्टन (Krafton) ने कुछ समय पहले ही New State Mobile के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट किया है। यहां हम आपको PUBG New State गेम को फोन में डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
PUBG : New State Mobile कैसे डाउनलोड करें
स्मार्टफ़ोन में PUBG : New State Mobile डाउनलोड करने के लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने फोन में Google Play Store (एंड्रॉयड यूजर्स) या Apple App Store (iOS यूजर्स) ऐप ओपन करें।
स्टेप 2 – अब आपको सर्च बॉक्स में New State Mobile सर्च करना है।
स्टेप 3 – अब आपको सबसे ऊपर ही गेम दिखाई देगा और आपको टैप कर ओपन करना है।
स्टेप 4 – यहां आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर गेम को डाउनलोड और अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban News: VLC मीडिया प्लेयर की तरह होगी BGMI की वापसी, जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
नोट – PUBG : New State Mobile गेम का साइज बड़ा है। ऐसे में हमारी सलाह है कि इस गेम को फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही कई यूजर्स BGMI गेम को थर्ड पार्टी से डाउनलोड कर खेल रहे हैं। थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से गेम डाउनलोड करना आपकी डाटा सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में BGMI को थर्ड पार्टी से डाउनलोड करने से बेहतर है कि आप PUBG New State को फोन में ऑफिशियल तरीके से डाउनलोड कर बैटल रोयाल गेम को इंजॉय करें।











