
Realme 10 Pro Series कल यानि 17 नवंबर को टेक मंच पर एंट्री लेने जा रही है। Realme 10 4G और Realme 10 5G फोन पहले ही टेक मार्केट में एंट्री ले चुके हैं और अब रियलमी 10 प्रो सीरीज़ की बारी है। चर्चा है कि सीरीज़ के तहत Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स पर से कल पर्दा उठा जाएगा लेकिन इंटरनेट पर इस सीरीज़ की लीक डिटेल्स पहले से ही मौजूद है। आगे हमने सीरीज़ के बड़े मॉडल रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है, जिन्हें पढ़कर आपको इस रियलमी मोबाइल की पावर का अंदाजा लग जाएगा।
Realme 10 Pro+ 5G Specifications
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह रियलमी मोबाइल 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यहां स्क्रीन स्टाईल की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि यह पंच-होल डिजाईन वाली हो सकती है। लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 161.5 x 73.9 x 7.95एमएम और वजन सिर्फ 172 ग्राम बताया गया है।

Realme 10 Pro+ 5G फोन सबसे नए एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो रियलमी यूआई के साथ मिलकर काम करेगा। लिस्टिंग में खुलासा हो गया है कि रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर रन करेगा। बता दें कि यह प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर और माली-जी68 जीपीयू और हायपरइंजन 3.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी से लैस है तथा डुअल मोड 5जी (SA/NSA) पर काम करने की क्षमता रखता है।
यहां जानें कितना होगा Realme 10 Price, 9 नवंबर को होगी रियलमी 10 सीरीज़ की एंट्री
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी वेरिएंट्स की बात करें तो चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर यह मोबाइल तीन वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। फोन के बेस मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज बताई गई है। इसी तरह दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मैमोरी देखने को मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए Realme 10 Pro Plus में 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी।
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो/डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।










