Exclusive: realme 15 Lite फर्स्ट लुक! 17999 रुपये में बिकेगा यह नया 5G फोन, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी अपनी ’15’ नंबर सीरीज का विस्तार कर रही है। realme 15 5G, 15T और 15 Pro के बाद अब कंपनी realme 15 Lite 5G फोन लेकर आ रही है। बीते दिनों में इस मोबाइल से जुड़े कई लीक्स सामने आए थे लेकिन आज 91मोबाइल्स को अपकमिंग स्मार्टफोन की रियल इमेज प्राप्त हो गई है। रिटेल सोर्स के जरिये हमें रियलमी 15 लाइट का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
realme 15 Lite 5G इमेज
सबसे बड़ी रोचक बात यही है कि नए रियलमी 15 लाइट 5जी फोन का डिजाइन कंपनी ने सीरीज के अन्य स्मार्टफोंस से अलग रखा है। रियलमी 15, 15टी और 15 प्रो में जहां स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया था वहीं नए realme 15 Lite में सर्कुलर शेप का रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। यह काफी हद तक हमें हाल ही में लॉन्च हुए OPPO F31 Pro+ 5G फोन जैसा लगा जिसकी डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। नया रियलमी फोन मार्केट में Satin Green, Glitz Gold और Electric Purple कलर में बिकेगा।
realme 15 Lite 5G प्राइस
- 8GB RAM + 128GB storage – 17,999
- 8GB RAM + 256GB storage – 19,999
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने रियलमी 15 लाइट का स्टॉक ऑफलाइन स्टोर्स पर भेजना शुरू कर दिया है और यूजर्स इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। यह मोबाइल 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह रियलमी 5जी फोन Zero Down Payment और सिर्फ 1200 की EMI पर परचेज किया जा सकेगा।
realme 15 Lite 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर पर लाया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि इस सप्ताह OPPO F31 Pro भी इसी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है और उसका प्राइस 26,999 रुपये है। यानी ये वाला रियलमी 5जी फोन ओपो मोबाइल से सस्ता पड़ेगा।
realme 15 Lite 5G फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले OLED Esports पैनल पर पेश की गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। गौरतलब है कि अभी 2 सितंबर को लॉन्च हुआ इसी सीरीज का realme 15T 5G फोन 4000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आया था। ऐसे में 15 लाइट ब्राइटनेस के मामले में इससे पीछे कहा जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT600 OIS सेंसर है जो 2 मेगापिक्सल Mono लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 15 लाइट स्मार्टफोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है।
पावर बैकअप के लिए नए रियलमी 15 लाइट 5जी फोन को 5,000mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। मौजूद बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में यह यूजर्स को काफी कम लगेगी। यह सीरीज का इकलौता स्मार्टफोन है जो इतनी छोटी बैटरी पर लाया गया है। क्योंकि अन्य तीनों realme 15 5G, 15T और 15 Pro मॉडल ताकतवर 7000mAh battery सपोर्ट करते हैं। हालांकि नए realme 15 Lite 5G फोन में इनके जैसी 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
इस नए रियलमी 5जी फोन में IP65 रेटिंग दी गई है जो हल्की फुल्की पानी की बौछारों से डिवाइस को सुरक्षित रख सकती है। प्राइस रेंज के हिसाब से मोबाइल में लगा प्रोसेसर बुरा नहीं कहा जाएगा। इसकी डिस्प्ले भी बेहतरीन काम कर सकती है। लेकिन बैटरी के मामले में यूजर्स को निराशा हो सकता है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इसी महीने कंपनी ने realme 15T 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया है और इसका प्राइस 20,999 रुपये है। ऐसे में 15टी ही नए 15 लाइट पर भारी पड़ सकता है।