[Exclusive] लॉन्च से पहले ही सामने आया Realme 15 Pro का डिजाइन, देखें तस्वीर

Join Us icon
Highlights

  • Realme 15 Pro के रेंडर में डुअल रियर कैमरा और सेंटर-पोजिशन्ड पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिखाया गया है।
  • तस्वीर में फोन सिल्वर कलर में नजर आ रहा है, जिसे संभवतः Flowing Silver कहा जा सकता है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme 15 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

Realme 15 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस लाइनअप में Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G शामिल होंगे। Pro मॉडल में वो सभी प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे, जो आमतौर पर केवल Pro+ वैरियंट में देखने को मिलते हैं। वहीं, आधिकारिक लॉन्च से पहले, 91mobiles ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से Realme 15 Pro का रेंडर एक्सक्लूसिव तौर पर शेयर किया है। इस रेंडर में फोन का पूरा डिजाइन है। जिसमें कैमरा डेको और फ्रंट पैनल साफ तौर पर देखा जा सकता है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Realme 15 Pro की इमेज में सेंटर-पोजिशन्ड पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है, जो सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले और पतले बेजल्स हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन डिवाइस के दाईं ओर मौजूद हैं। पावर बटन फ्रेम से बाहर निकला हुआ दिखाई देता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा। संभावना है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को इन-डिस्प्ले ही रखा गया होगा, जैसा कि इसके पिछले मॉडल में देखने को मिला था।

Realme-15-Pro

बैक पैनल पर भी काफी कुछ देखने को मिलता है। पीछे की तरफ दो बड़े सर्कुलर मॉड्यूल्स दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा सेंसर को जगह दी गई है। इनके ठीक पास एक और गोल रिंग दिखाई देती है, जिसमें LED फ्लैश मौजूद है। बैक पैनल पर ’50MP’ टेक्स्ट भी है, जो कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करता है। फोन का बैक सिल्वर कलर में नजर आ रहा है, जिसे हमारे एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार Flowing Silver कहा जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन संभवतः Velvet Green और Silk Purple कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध हो सकता है।

बैक पैनल का डिज़ाइन थोड़ा ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) लुक देता है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई पक्की पुष्टि नहीं की जा सकती है। कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे वर्टिकल लाइनें दिखाई दे रही हैं, जहां डिवाइस के अंदर बैटरी पैक मौजूद होगा।

जहां तक Realme 15 सीरीज की अन्य जानकारियों की बात है, कंपनी ने पुष्टि की है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon चिपसेट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसमें एक नया वॉयस-आधारित AI Edit Genie फीचर भी होगा, जिसकी मदद से यूजर्स सिर्फ वॉयस कमांड के ज़रिए फोटो एडिट कर सकेंगे। एक एक्सक्लूसिव लीक के मुताबिक, यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB में उपलब्ध होगा।

Realme 15 Pro की कीमत भी संभवतः Realme 14 Pro के समान हो सकती है, जिसे ₹24,999 में लॉन्च किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here