रियलमी 2 प्रो की कीमत में हुई 2,000 रुपए की कटौती , जानें क्या है या प्राइस

OPPO के सब-ब्रांड के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी Realme को भारतीय मार्केट में ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन, अपने फोन्स के दम पर कंपनी ने मार्केट में एक अलग जगह बना ली है। वहीं, अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने अपने Realme 2 Pro के सभी वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है।
91मोबाइल्स को Realme 2 Pro की कीमत में कटौती की जानकारी मोबाइल रिटेलर द्वारा मिली है। रिटेलर ने बताया है कि डिवाइस की कीमत ऑफलाइन कम की गई है। वहीं, इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि कंपनी अपने Realme 3 Pro को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Realme 3 के लॉन्च पर Realme 3 Pro के लॉन्चिंग की पुष्टि की थी। अप्रैल में ही Realme 3 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 3जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ रियलमी यू1 का नया वेरिएंट, कीमत होगी 10,999 रुपये
बता दें कि भारतीय बाजार में रियलमी 2 प्रो के तीन मॉडल मौजूद हैं और तीनों की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है। इस डिवाइस के 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी व 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13,990 रुपये, 15,990 रुपये और 17,990 रुपये थी। लेकिन, कीमत में कटौती के बाद इन्हें 11,990 रुपये, 13,990 रुपये व 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोन में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 19.5:9 स्क्रीन रेशियो दिया गया है। वहीं, रियलमी 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए रियलमी 2 प्रो में 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर है जो नॉच पर उपलब्ध है। फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 3 हफ्ते में बिके 5 लाख से ज्यादा रियलमी 3 फोन, शाओमी को बड़ा खतरा
यह फोन ओपो के ही कलर ओएस 5.2 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 आधारित है। फोन में आपको गेम मोड, डुअल ऐप्स और स्प्लिट स्क्रीन जैसे कुछ अच्छे ऑप्शन मिलेंगे।