
ओपो की सब-ब्रांड कंपनी के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी रियलमी घोषणा कर चुकी है कि वह आने वाली 22 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन के डिजाइन और डिसप्ले के साथ ही इसके प्रोसेसर व अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली चुकी है। वहीं आज इस फोन को लेकर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक अलग प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है।
इससे साफ हो गया है कि कंपनी ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन रियलमी 3 की तरह ही रियलमी 3 प्रो को भी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियली मीडिया इनवाइट भेजकर इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी 22 अप्रैल दिल्ली विश्वविद्यालय स्टेडियम में एक इवेंट का आयोजन करेगी। यह इवेंट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। Realme 3 Pro के लिए कंपनी #SpeedAwakens का टैग यूज़ कर रही है। इसे भी पढ़ें: रियलमी 2 प्रो की कीमत में हुई 2,000 रुपए की कटौती , जानें क्या है या प्राइस
रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme 3 Pro को लेकर हाल ही सामने आए एक लीक में बताया गया है कि यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो के सबसे छोटे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह Realme 3 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी मौजूद रहेगी तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसे भी पढ़ें: 3जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ रियलमी यू1 का नया वेरिएंट, कीमत होगी 10,999 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक Realme 3 Pro को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना होगा जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। लीक के अनुसार रियलमी 3 प्रो को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का एक बैक कैमरा सोनी आईएमएक्स519 सेंसर से लैस होगा। इसी तरह Realme 3 Pro को लेकर बताया गया है कि इस फोन में वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।


















