रियलमी 3 बनाम रेडमी नोट 7, जानें कौन सा फोन खरीदना होगा फायदे का सौदा

Join Us icon

ओपो के सब-ब्रांड तौर पर अपनी शुरुआत करने वाली रियलमी अब भारत में एक अलग कंपनी के तौर पर काम कर रही है। रियलमी ने इस साल अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सोमवार को भारतीय मार्केट में अपना नए स्मार्टफोन को रियलमी 3 के नाम से लॉन्च किया गया है। लॉन्च के समय यह साफ था कि कंपनी इस फोन के जरिए शाओमी के लेटेस्ट हैंडसेट रेडमी नोट को टक्कर देगी। हम आपको इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि रियलमी 3 से क्या बेहतर है रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन?

कीमत और उपलब्धता
अगर बात करें रियलमी 3 की तो इस डिवाइस की पहली सेल 12 मार्च को होगी। आप इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकेंगे। रियलमी 3 के 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4जीबी वाला वेरियंट 10,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यदि आप एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा।
इसके अलावा भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, डिवाइस के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। रेडमी नोट 7 की पहली फ्लैश सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी.कॉम, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

डिजाइन व डिसप्ले
रियलमी 3 की बॉडी ग्लास की बनी है और पिछले पैनल में आपको डायमंड टेक्सचर देखने को मिलेगा। फोन को कोने थोड़े ज्यादा कर्व्ड हैं और यह पकड़ने में आपको बेहतर अहसास कराता है। इस फोन में आपको 6.2—इंच की स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.30 का है और यह एचडी+ स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है।
अगर बात करें रेडमी नोट 7 की तो दिखने में यह डिवाइस भा काफी शानदार है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ डिसप्ले दी गई है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी ए50 बनाम गैलेक्सी ए30, जानें कौन है बेस्ट

सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर
रियलमी 3 स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर कार्य करता है और बजट के अनुसार यह बेहद ही दमदार कहा जाएगा। फोन में 2.1गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी में पेश किया है। रियलमी 3 में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर बात करें रेडमी नोट 7 की तो इसमें प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। वहीं, फोन में रियलमी 3 की तरह 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी है।

कैमरा
रियलमी 3 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन सेंसर 13एपमी का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आत है। यह फोन आपको बड़ा सेंसर देता है और आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले पाएंगे। वहीं दूसरा सेंसर 2एमपी का है जो डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। फोन में आपको पीडिएएफ फोस्ट फोकस, नाइट स्केप, पोट्रेड मोड और क्रोमा बूस्ट जैसे ऑप्शन मिलेगा।
सेल्फी पर नजर डालें तो इस फोन में आपको 13एपमी का एआई कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही ब्यूटिफिकेशन मोड और एचडीआर का ऑप्शन भी मिलेगा।

रियलमी 2 बनाम रेडमी वाई 2: प्राइस के हिसाब से रियलमी है बेस्ट ऑलराउंडर फोन
इसके अलावा रेडमी नोट 7 में के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में भी 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
दोनों ही फोन में एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, इनमें डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों सिम के साथ आपको 4जी वोएलटीई का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी है। डाटा व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। सिक्योरिटी की ओर ध्यान दें तो रेडमी नोट 7 और रियलमी 3 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा।

इसके अलावा पावर बैकअप के लिए रियलमी 3 में 4,230 एमएएच की बैटरी और रेडमी नोट 7 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी के अलावा दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, जिससे दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन, आप कीमत को देखें तो रियलमी 3 आपको थोड़ा सस्ता मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here