Realme X7 Max 5G फोन 31 मई को आएगा इंडिया, लॉन्च से पहले ही देखें इसकी कीमत और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Realme X series is officially discontinue in india Realme GT Series will replace

Realme ने पिछले हफ्ते ही घोषणा कर दी थी कि कंपनी भारत में अपनी ‘एक्स7 सीरीज़’ का विस्तार करते हुए नया और पावरफुल 5G फोन Realme X7 Max लेकर आ रही है। रियलमी एक्स7 मैक्स 31 मई को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। तमाम रियलमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ होने के बाद अब इस फोन का ऑफिशियल प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव हो गया है। एक तरफ जहां इस फोन के जरिये फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है वहीं दूसरी और लॉन्च से पहले ही Realme X7 Max 5G फोन का इंडियन प्राइस भी सामने आ चुका है।

Realme X7 Max 5G फोन का इंडियन प्राइस

फोन के बाजार में आने से पहले ही उसकी कीमत का खुलासा हो जाए तो इससे बड़ी टेक खबर कुछ और नहीं होगी। रियलमी एक्स7 मैक्स की कीमत भी एमएसपी वेबसाइट ने शेयर कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme X7 Max 5G मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। लीक के अनुसार इंडिया में Realme X7 Max के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 27,999 रुपये में तथा 12 जीबी रैम वेरिएंट को 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

Realme 5G Phone Realme x7 max india launch price specs details

Realme X7 Max 5G फोन की इंडिया लॉन्च डिटेल

Realme X7 Max 5G फोन 31 मई को भारत में लॉन्च होगा। यदि आप भी इस फोन के लॉन्च ईवेंट को घर बैठे-बैठे अपने फोन पर लाईव देखना चाहते हैं तो कंपनी ने इसका भी इंतजार किया है। यह लॉन्च ईवेंट 31 मई की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट शुरू होगा और कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत यूट्यूब चैनल पर भी इस लॉन्च ईवेंट का लाईव प्रसारण होगा। बता दें कि इस ईवेंट के मंच से ही 50-इंच और 43-इंच स्क्रीन वाले Realme Smart TV 4K series भी देश में लॉन्च किए जा सकते है। यह भी पढ़ें : आ रहा है इंडिया का पहला Snapdragon 768G वाला फोन, 55W चार्जिंग तकनीक से होगा लैस, देखें क्या है प्राइस

Realme X7 Max 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

Realme X7 Max 5G का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव किया गया है जिसमें लॉन्च से पहले ही इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इस फोन में सुपर एमोलेड पैनल पर बनी फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। यह एक बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले होगी।

वहीं रियलमी ने साफ कर दिया है कि Realme X7 Max 5G को MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक भारत में इस चिपसेट पर कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है। यानी रियलमी एक्स7 मैक्स इस चिपसेट पर लॉन्च होने वाला इंडिया का पहला फोन होगा। मीडियाटेक डायमनसिटी चिपसेट 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर काम करता है। वहीं साथ ही इस मोबाइल फोन में 50W सुपर डार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme X7 Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज पर बता दिया गया है कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स682 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है। फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए 31 मई का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here