5G स्मार्टफोन्स की सेल में इस चीनी कंपनी ने कर दिया बड़ा कमाल, दर्ज की इतनी ग्रोथ

Join Us icon

काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Realme 2021 की तीसरी तिमाही में विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5G Android स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट का दावा है कि Realme 5G फोन की बिक्री प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों से बहुत आगे रही है। यानी ओपो, वीवो, शाओमी, सैमसंग और आदि कंपनियां इस मामले में रियलमी से काफी पिछे रही हैं। याद दिला दें कि Realme X50 Pro 5G कंपनी द्वारा इंडिया में पेश किया गया पहला 5G स्मार्टफोन था। रियलमी से पहले इंडिया में किसी कंपनी ने 5जी फोन पेश नहीं किए थे। कंपनी ने Q3 2021 में भारत, चीन और यूरोप जैसे बाजारों में साल-दर-साल वृद्धि देखी है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की तीसरी तिमाही में रियलमी सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5जी एंडरॉयड स्मार्टफोन ब्रांड था। चीनी निर्माता की 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 831 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बाकी बाजार में औसतन 121 प्रतिशत की वैश्विक वृद्धि देखी गई। भारत, चीन और यूरोप में कंपनी का सबसे ज्यादा विकास हुआ है।

realme-5g-phone-global

इस उपलब्धी पर रियलमी के सीईओ और फाउंडर Sky Li ने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनियाभर के कम से कम 10 करोड़ युवाओं को 5G स्मार्टफोन्स के जरिए 5G टेक्नॉलजी के फायदे को पहुंचाना है। वहीं, अभी की बात करें तो रियलमी एंडरॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

वहीं, रियलमी की तुलना में ओपो के 5जी फोन की बिक्री में 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, इसके बाद वीवो में 147 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही Xiaomi ने शीर्ष 3 में जगह नहीं बनाई और Q3 2021 में 5G फोन की बिक्री में 134 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर आ गया। सैमसंग ने 5G स्मार्टफोन की बिक्री में 70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शीर्ष 5 में जगह बनाई। बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ HONOR इस सूची में छठे स्थान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here