Realme 8 5G के लॉन्च से पहले सामने आईं स्पेसिफिकेशन्स, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon
Realme 8

रियलमी इन दिनों अपने अपकमिंग Realme 8 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। हाल में ही रियलमी के सपोर्ट टीम ने कंफर्म किया है कि कंपनी Realme 8 सीरीज के 5G वेरिएंट्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Geekbench पर Realme 8 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं।MySmartPrice ने सबसे पहले इस लिस्टिंग को रिपोर्ट किया है। इस लिस्टिंग में Realme 8 5G स्मार्टफोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे चिपसेट, रैम जैसी जानकारी लीक हुई हैं। इसके साथ ही टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस स्मार्टफोन के टीजर वीडियो को पहले ही ट्वीटर पर शेयर किया है। ऐसे में लॉन्च से पहले ही Realme 8 5G स्मार्टफोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है। अपमिंग Realme 8 5G स्मार्टफोन का डिजाइन Realme 8 जैसा ही है, जिसके बैक में रेक्टेंगूलर कैमरा सेटअप दिया है।

Realme 8 5G स्पेसिफिकेशन्स लीक

Geekbench लिस्टिंग की माने तो Realme 8 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट के साथ पेशकिया जा सकता है। गीकबेंच की लिस्टिंग में रियलमी का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3241 के साथ लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो सिंगल कोर टेस्ट में 570 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट में फोन का स्कोर 1,766 पॉइन्टस है। यह भी पढ़ें : Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन जल्द 5G अवतार में होंगे लॉन्च, जानें डिटेल

Realme 8 5G का डिजाइन

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीटर पर Realme 8 5G स्मार्टफोन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसके डिजाइन की बात करें तो यह इस फोन के 4G वेरिएंट जैसा ही होगा। हालांकि, वीडियो में फोन का सिर्फ बैक पैनल दिखाई दे रहा है, लेकिन फोन का फ़्रंट पैनल भी वैसा ही होगा। इससे पहले FCC सर्टिफिकेशन में लीक इंफॉर्मेशन में पता चलता है कि Realme 8 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो स्टैंडर्ड Realme 8 में दी गई थी।

माना जा रहा है कि Realme 8 5G स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्ज या उससे अधिक का सपोर्ट दिया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल बैंड वाईफाई, एनएफसी और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकता हैं। रियलमी ने फिलहाल यह कंफर्म नहीं किया है कि भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि रूमर्स हैं कि रियमली का यह स्मार्टफोन में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Best 64 MP camera phones: 64 MP कैमरे के साथ 17 शानदर फोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपए से शुरू

Realme 8 5G स्मार्टफोन इससे पहले BIS सर्टिफिकेशन में भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का संकेत मिलता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स जैसे डिस्प्ले, कैमरा जैसी जानकारी अभी भी सामने नहीं आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here