108MP कैमरा, 50W बैटरी और 8GB रैम के साथ पावरफुल Realme 8 Pro इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Realme ने आज इंडियन मार्केट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘रियलमी 8’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोंन लॉन्च हुए हैं जिन्होंने Realme 8 और Realme 8 Pro नाम के साथ बाजार में एंट्री ली है। पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी पावर और कमाल के कैमरे से लैस ये दोनों फोन मीडबजट में लॉन्च हुए है जिन्हें आने वाले दिनों से खरीदा जा सकेगा। Realme 8 की फुल डिटेल्स आप (यहां क्लिक करके) पढ़ सकते हैं तथा Realme 8 Pro के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का ब्यौरा आगे दिया गया है।

डिसप्ले

Realme 8 Pro स्मार्टफोन 90.8 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। रियलमी ने अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। साथ ही रियलमी 8 प्रो 1000निट्स ब्राइटनेस और 180हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स से लैस है।

realme-8-pro-108mp-camera-india-price-specs-sale-offer

प्रोसेसिंग

रियलमी 8 प्रो एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट क्वॉलकॉम के ही 5 जेनरेशन एआई इंजन से लैस किया गया है जो गेमिंग व प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। रियलमी का यह फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है

फोटोग्राफी

Realme 8 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का B&W लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

realme-8-pro-108mp-camera-india-price-specs-sale-offer

बैटरी

रियलमी 8 प्रो में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही दमदार बैटरी का भी इंतजाम किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को 4,500एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है जो 50वॉट सुपरडार्ट चार्ज तकनीक से लैस है। रियलमी फैन्स के लिए कंपनी ने Realme 8 Pro के साथ रिटेल बॉक्स में 65वॉट चार्जर को भी शामिल किया है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

प्राइस व सेल

Realme 8 Pro स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये में तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को infinite black और infinite blue कलर में आने वाली 25 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here