
Realme जल्द ही बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ Realme नया फोन रियलमी सी21 लॉन्च करने वाली है। इस फोन को हाल ही में BIS certification bureau पर मॉडल नंबर RMX3201 के साथ देखा गया था, जिससे साफ हो गया था कि फोन इंडिया में एंट्री करेगा। वहीं, अब फोन Indonesian Telecom certification के अलावा NBTC, Wi-Fi Alliance और दूसरी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इस डिवाइस ने जानकारी दी कि फोन मॉडल नंबर RMX3201 के साथ इंडोनेशियन टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी सी21 एक तरह से Realme C11 का सक्सेसर होगा। इसे भी पढ़ें: धांसू खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Realme V15 5G, कीमत 20 हजार से भी कम
Realme C21 is now certified by the Indonesian Telecom. Launch imminent.#Realme #RealmeC21 pic.twitter.com/XMog2IczQY
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 19, 2021
इंडोनेशियन टेलीकॉम सर्टिफिकेशन Realme C21 के बारे में कुछ खास नहीं बताता है, लेकिन हमारे पास सर्टिफिकेशन साइट्स के जरिए फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी है। चाइनीज क्वालिटी सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
इस बीच, वाई-फाई एलायंस ने खुलासा किया है कि डिवाइस केवल 2.4GHz वाई-फाई बैंड और एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स आएगा। इससे पता चलता है कि ये एक बजट डिवाइस होगा जो कि Realme C सीरीज के अंदर आएगा।
Realme C21 इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकता है क्योंकि फोन करो बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। हालांकि, अभी कंपनी ने फोन के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। दूसरी ओर उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत में या फरवरी की शुरुआत में भारत में Realme X7 सीरीज को लॉन्च करेगी। कुछ समय पहले Realme X7 Pro को रियलमी इंडिया वेबसाइट पर मौजूद सपोर्ट पेज सेग्मेंट में देखा गया था। सपोर्ट पेज लाईव हो जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी इस फोन के इंडिया लाॅन्च की घोषणा भी कर देगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में ‘रियलमी एक्स7’ सीरीज़ चीन के बाहर थाईलैंड और ताईवान में भी लाॅन्च हो चुकी है। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी वाला Realme C12 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 9,999
Realme X7 Pro
रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 9-कोर माली-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम है और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन में कैमरा स्पेक्स Realme X7 जैसे ही हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।









