रियलमी ने चला बड़ा दांव, 5G और पावरफुल फीचर्स के साथ लाया ताकतवर फोन Realme GT, Xiaomi को घेरने की तैयारी

Join Us icon

रियलमी ने आज अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन के लॉन्च होने से पहले ही डिवाइस को लेकर कई लीक्स वा जानकारियां सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूरी तरह विराम लग गया है। वहीं, ऑफिशियल होने से पहले ही इस फोन ने यूजर्स को अपना फैन बना दिया था। दरअसल, फोन के लॉन्च से पहले ही रियलमी GT 5G के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स को रिजर्व किए जा चुके थे, जिसका जानकारी खुद कंपनी ने दी थी। आइए आगे आपको फोन के सभी फीचर्स, कीमत और डिजाइन के बारे में जानकारी देते हैं।

डिजाइन

अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन को पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया है जो कि फोन के फ्रंट पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉनर्र पर प्लेस है। इसके अलावा हैंडसेट के निचले हिस्से में लाउडस्पीकर, एक यूएसबी-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं, पावर बटन को फोन के दाईं ओर देखा जा सकता है। जबकि आपको ऑडियो बटन फोन के बाईं ओर दिखाई देगा। Realme GT के पीछे रेकटेंगुलर कैमरा सेटअप एक लम्बी एलईडी मॉड्यूल के साथ आता है।। इसके अलावा कंपनी ने फोन का Vegan Lether editionभी पेश किया है जो कि लुक और डिजाइन लगभग नॉर्मल रियलमी जीटी 5जी की तरह ही है। लेकिन, इस स्पेशल एडिशन में आपको लेदर फिनिश बैक पैनल मिलेगा। फोन के रियर पर पीले रंग के लेदर पैनल पर काले रंग की ग्लास एक पट्टी है जो काफी क्लासी लुक प्रदान करती है। फोन देखने में काफी स्मार्ट लग रहा है।

realme-gt

120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिसप्ले मिलेगा इसके अलावा Realme GT 5G में 6.43-inch FHD+ Super AMOLED display पंच-होल कटआउट, 1000nits पीक ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन ग्लास सपोर्ट के साथ आता है।

realme-gt

गेमिंग के लिए है लिक्विड कूलिंग सिस्टम

इसके अलावा फोन लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम फोन के हार्डवेयर को ठंडा रखता है। VC कूलिंग सिस्टम से न गेमिंग के दौरान सिर्फ न फोन हैंग होने से बचाता है बल्कि फोन का बैटरी बैकअप भी काफी बेहतर हो जाता है। गेमिंग के लिए यह फोन काफी शानदार कहा जा रहा है।

everything-know-about-realme-gt-price-specifications-and-feature

प्रोसेसिंग पावर

फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G एसओसी Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है। स्नैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

कैमरे के लिए Realme GT 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट पर 16MP का स्नैपर मौजूद है। कैमरा PureRaw मोड, AI सेल्फी, 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक, और बहुत कुछ सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई 8.4 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। Realme GT 5G एक GT मोड के साथ आता है जो डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाता है।

realme-gt-3

कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G डुअल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो भी है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Realme GT 5G की कीमत और सेल

चीन में Realme GT 5G के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,400 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है। स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर रंग में आता है और स्मार्टफोन 10 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here