लॉन्च से पहले अमेजन पर दिखा Realme GT 7T का डिजाइन और कलर, जानें डिटेल

Join Us icon

रियलमी GT 7 सीरीज (Realme GT 7T) 27 मई, 2025 को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस लाइनअप में रियलमी GT 7 और रियलमी GT 7T जैसे फोन होंगे, जो पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी GT 6 सीरीज के ही सक्सेसर हैं। आज कंपनी ने इस सीरीज का टीजर इमेज शेयर किया है, जहां से इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। रियलमी जीटी7 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन आ चुके हैं। अब अमेजन इंडिया की साइट पर रियलमी जीटी 7टी के डिजाइन और कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हो गए हैं। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेलः

Realme GT 7T तीन कलर में होगा लॉन्च

Realme GT 7T

  • रियलमी जीटी 7टी के लिए अमेजन माइक्रोसाइट लाइव है, जो फोन के डिजाइन और कलर विकल्प को दिखाती है। लिस्टिंग में कैप्शन है- Power That Never Stops
  • फोन को ब्लैक, ब्लू और येलो कलर में देखा जा सकता है। येलो कलर में पीछे की ओर रियलमी ब्रांडिंग के साथ वर्टिकल ब्लैक स्ट्रिप हैं। इस कलर में लेदर फिनिश है।
  • फोन के पीछे एक बड़ा स्क्वायर मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और रिंग जैसी LED फ्लैश है।
  • नीचे की ओर USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर वेंट और सिम कार्ड ट्रे भी दिखाई देता है।
  • रियलमी GT 7 का डिजाइन भी समान है, लेकिन इसके स्क्वायर मॉड्यूल में कैमरा लेआउट अलग है।

Realme GT 7T संभावित स्पेसिफिकेशन

अमेजन लिस्टिंग में अभी स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन संभावित रियलमी GT 7T गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है।

  • गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट होगा। तुलना करें, तो रियलमी GT 6T में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट था।
  • यह 8GB रैम के साथ आएगा, लेकिन लॉन्च के समय अन्य विकल्प भी हो सकते हैं।
  • TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन से पता चला कि रियलमी जीटी 7टी में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जो पिछले मॉडल के 100W चार्जिंग से थोड़ा बेहतर है।
  • रियलमी GT 7T की कीमत की जानकारी इस महीने के अंत में लॉन्च के समय पता चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी GT 6T की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here