अक्टूबर लॉन्च से पहले Realme GT 8 और GT 8 Pro की जानकारी आई सामने, जानें क्या मिलेगा खास

Join Us icon

Realme अगले महीने चीन में अपनी नई GT 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसमें Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन आएंगे। इनमें से प्रो वर्जन पहले ही गीकबेंच पर स्पॉट हो चुका है। वहीं, अब बेस मॉडल गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इसके साथ ही इसके फीचर्स लीक में सामने आए हैं। यही नहीं प्रो वैरियंट में मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल की जानकारी ब्रांड ने खुद शेयर की है। आइए, आगे आपको दोनों फोंस से जुड़ा अपडेट विस्तार से देते हैं।

Geekbench लिस्टिंग के अनुसार मॉडल नंबर RMX6699 वाला डिवाइस Realme GT 8 होने की उम्मीद है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें दो कोर 4.32GHz और छह कोर 3.53GHz पर काम कर सकते हैं। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 GPU दिया जा सकता है। स्पीड के लिए करीब 16GB RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 16 मिलने की बात सामने आई है। डिवाइस ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2825 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8840 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा, AnTuTu बेंचमार्क में फोन ने 3.32 मिलियन का स्कोर हासिल कर चुका है। जबकि 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह 100W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार डिस्प्ले की बात करें तो Realme GT 8 में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED पैनल हो सकता है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन में 7,000mAh बैटरी, ग्लास बैक और मेटल मिड फ्रेम की सुविधा दी जा सकती है। वहीं, कैमरा से जुड़ी खूबियां फिलहाल सामने नहीं आई हैं।

यदि Realme GT 8 Pro के कैमरा की बात करें तो इसके फीचर्स अलग हो सकते हैं। ब्रांड ने खुद पुष्टि की है कि यह डिटैचेबल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। जिसे यूजर्स अपनी पसंद से बदल या रिएरेन्ज कर पाएंगे। कंपनी ने प्रीव्यू वीडियो में राउंड, स्क्वायर और रोबोट-इंस्पायर्ड अनियमित डिजाइन के विकल्प दिखाए हैं। वहीं, यह भी कंफर्म हुआ है कि प्रो वर्जन में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस “Ultra Eye” के रूप में मिलेगा।

Realme GT 8 Pro में 2K 144Hz AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। जिसे BOE के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें Q10+ मटीरियल, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Realme का R1 डिस्प्ले चिप और डुअल-चिप अरेंजमेंट दिया जाएगा। जिससे गेमिंग और विज़ुअल परफॉरमेंस बेहतर होगा। बैटरी के मामले में 7,000mAh+ बैटरी, 120W वायर्ड चार्जिंग, स्टेरियो स्पीकर, X-axis लिनियर मोटर और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

Realme GT 8 सीरीज खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो तगड़ा गेमिंग अनुभव, बड़ा डिस्प्ले, शानदार कैमरा और कई AI-फीचर्स के साथ प्रीमियम फोन ढूंढ रहे हैं। इस आगामी GT 8 सीरीज का मुकाबला Xiaomi 17, Samsung Galaxy S25 और आगामी iQOO 15 जैसे मोबाइल्स से हो सकता है। बता दें कि जीटी8 श्रृंखला का प्रो वर्जन ग्राहकों को बेस मॉडल से ज्यादा पसंद आ सकता है क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। जबकि बेस मॉडल प्रो से कम कीमत में फोन देख रहे ग्राहकों को पसंद सकता है।

यदि आप बढ़िया स्क्रीन, कैमरा, दमदार बैटरी और अब तक के सबसे तेज चिपसेट वाला डिवाइस लेना चाहते हैं तो Realme GT 8 और GT 8 Pro का इंतजार कर सकते हैं। यह डिवाइस चीन में आने के बाद भारत में भी आ सकते हैं। हम आपको इन से जुड़ी जानकारी लगातार देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here