
दिग्गज टेक ब्रांड Qualcomm ने आज अपना सबसे अधिक पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 पेश कर दिया है। यह किसी भी कंपनी द्वारा लाया गया अभी तक का सबसे फास्ट प्रोसेसिंग वाला मोबाइल चिपसेट है। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अनाउंस कर दिया है कि वह पहली कंपनी बनेगी जो इस ताकतवर प्रोसेसर वाला फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि realme GT 8 Pro Snapdragon 8 Elite Gen 5 पर काम करने वाला इंडिया का पहला फोन बनेगा।
रियलमी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि वह बेहद जल्द इंडिया में नया फ्लैगशिप फोन realme GT 8 Pro लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर पर लाया जाएगा। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी फोन लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने यानी अक्टूबर में दिवाली के बाद रियलमी जीटी 8 प्रो इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
रियलमी की ‘जीटी’ सीरीज फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के लिए पहचानी जाती है। याद दिला दें कि पिछले साल 2024 में कंपनी ने GT 7 Pro को Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर पेश किया था। वहीं अब इस फोन का सक्सेसर GT 8 Pro भी स्नेपड्रैगन 8 एलिट के सक्सेसर 8 Elite Gen 5 वर्जन के साथ लाया जा रहा है। ब्रांड का दावा है कि रियलमी जीटी 8 प्रो 40,00,000+ AnTuTu score अचीव करेगा।
अपकमिंग रियलमी जीटी 8 प्रो हाई परफॉर्मेंस और हैवी गेमिंग की काबिलियत के साथ आएगा। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि इस मोबाइल में GT BOOST 3.0 टेक्नोलॉजी दी जाएगी। रियलमी की मानें तो GT 8 Pro 5G फोन में BGMI और Genshin Impact को एक साथ खेला जा सकेगा और दोनों में ही हाई फ्रेम रेट मिलेगी। बहरहाल फोन की रियल परफॉर्मेंस के लिए अभी मोबाइल लॉन्च का इंतजार करना होगा।
Snapdragon 8 Elite Gen 5 की पावर की बात करें तो यह क्वालकॉम द्वारा 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बनाया गया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफॉर्मेंस कोर और 4.6GHz तक ही हाई क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला डुअल प्राइस कोर शामिल है। यह Qualcomm Oryon CPU है जो कंपनी के अनुसार सिंगल-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 20% और मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 17% तक बूस्ट कर सकता है। वहीं सीपीयू पावर एफिशियंसी को 35% तक बढ़ा सकता है।
क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट में नया और एडवांस Hexagon NPU दिया गया है जो 37% तक अधिक फास्ट है। फास्ट इंटरनेट और बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए इसमें Snapdragon X85 5G Modem RF System भी लगाया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 16GB RAM पर लाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 8 प्रो में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है। लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी 8 प्रो में 6.78-इंच की 2K स्क्रीन मिलेगी।
पावर बैकअप के लिए Realme GT 8 Pro को 8,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। यह रियममी का फ्लैगशिप 5जी फोन होगा जो iPhone 17 Pro, Samsung Galaxy S25 Ultra और Google Pixel 10 Pro को टक्कर देगा।












