realme NARZO 70x 5G इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 12 हजार में मिलेगी 45W Charging और 50MP Camera

Join Us icon

रियलमी ने हाल ही में इंडिया में अपनी नई ‘पी’ सीरीज़ की शुरुआत करते हुए realme P1 5G और realme P1 Pro 5G (डिटेल्स यहां पढ़ें) लॉन्च किए हैं। इन दोनों मोबाइल्स के बाद अब कंपनी भारत में अपनी ‘नारज़ो‘ सीरीज का भी विस्तार करने जा रही है। ब्रांड की ओर से आने वाली 24 अप्रैल को realme NARZO 70x 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

realme NARZO 70x 5G इंडिया लॉन्च डिटेल्स

रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन 24 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी वचुर्अल ईवेंट के जरिये भारतीय बाजार में उतारेगी जो दोपहर के 12 बजे शुरू होगा। NARZO 70x लॉन्च ईवेंट ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही रियलमी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

Narzo 70 pro

realme NARZO 70x 5G प्राइस रेंज

फोन की लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि realme NARZO 70x 5G 12 हजार के बजट में लाया जाएगा। नारजो 70एक्स 5जी 11,999 रुपये की कीमत पर ​सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि यह फोन का इफेक्टिव प्राइस भी हो सकता है तथा मोबाइल की वास्तविक कीमत 13,000 रुपये के करीब रखी जा सकती है।

realme NARZO 70x 5G की स्पेसिफिकेशन्स

मोबाइल की अधिक डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन ब्रांड की ओर से ऑफिशियल कर दिया गया है कि यह फोन 45W Fast Charging सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 Magapixel Main Camera दिया जाएगा। फोन में Side Fingeerprint Sensor देखने को मिलेगा। NARZO 70x 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here