Realme Neo7 की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशंस हुए टीज, अगले महीने चीन में होगी एंट्री

Join Us icon

रियलमी ने हाल ही में घोषणा की है कि GT Neo सीरीज को अलग-अलग GT और Neo लाइनअप में रखा जाएगा। इसी कड़ी में अब कंफर्म हुआ है कि नियो श्रृंखला में पहला डिवाइस Realme Neo7 होगा। इसे चीन में अगले महीने लाया जा रहा है। ब्रांड ने आगामी मोबाइल के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं। आइए, आगे Neo7 की डिटेल्स जानते हैं।

Realme Neo7 टीजर डिटेल्स

  • माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर शेयर किए गए एक टीजर पोस्टर से पता चलता है कि Realme Neo7 में 6,500mAh से ज्यादा की बैटरी होगी।
  • पूर्व रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी मिलने की बात सामने आई है।
  • आगामी पेशकश में IP68 से ज्यादा IP रेटिंग होने की बात कही गई है। यानी यह IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इससे मजबूत बॉडी और पानी और धूल से बचाव मिलेगा।
  • बताया जा रहा है कि Realme Neo7 स्मार्टफोन AnTuTu को बेंचमार्किंग टेस्ट में 2 मिलियन से ज्यादा स्कोर मिलें हैं।

  • टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार डिवाइस Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस रखा जा सकता है।
  • Realme Neo7 की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 34,935 रुपये) होने की पुष्टि की गई है।

Realme Neo7 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • Realme ने आगामी Neo7 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन हम आने वाले दिनों में इसके बारे में डिटेल्स मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
  • Realme Neo7 में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले लगाया जा सकता है।
  • मोबाइल को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखा गया था।
  • यह GT Neo6 की तुलना में डाउनग्रेड है, जो अधिकतम 120W तक की चार्जिंग देता है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार बैटरी साइज और प्रोसेसर आगामी पेशकश में अपग्रेड हैं।

भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी नियो-ब्रांडेड डिवाइस 2022 में GT Neo 3 नाम से आया था। वहीं, यह देखना होगा कि Realme चीन में आने वाले Realme Neo7 को इंडिया में लता है या नहीं। बता दें कि बीते दिन ब्रांड का फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro भारत में पेश हुआ है। जिसके बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स देख सकते हैं।


Realme GT 7 Pro Price
Rs. 47,399
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here