Realme Neo7 की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशंस हुए टीज, अगले महीने चीन में होगी एंट्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/realme-neo-7-price-specifications-teased-ahead-of-next-month-china-launch.jpg

रियलमी ने हाल ही में घोषणा की है कि GT Neo सीरीज को अलग-अलग GT और Neo लाइनअप में रखा जाएगा। इसी कड़ी में अब कंफर्म हुआ है कि नियो श्रृंखला में पहला डिवाइस Realme Neo7 होगा। इसे चीन में अगले महीने लाया जा रहा है। ब्रांड ने आगामी मोबाइल के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं। आइए, आगे Neo7 की डिटेल्स जानते हैं।

Realme Neo7 टीजर डिटेल्स

Realme Neo7 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी नियो-ब्रांडेड डिवाइस 2022 में GT Neo 3 नाम से आया था। वहीं, यह देखना होगा कि Realme चीन में आने वाले Realme Neo7 को इंडिया में लता है या नहीं। बता दें कि बीते दिन ब्रांड का फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro भारत में पेश हुआ है। जिसके बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स देख सकते हैं।

See Full Specs

Realme GT 7 Pro Price
Rs. 47,399
Go To Store
See All Prices