
रियलमी ने पिछले हफ्ते अपनी पी3 सीरीज के विस्तार का ऐलान किया था। वहीं, अब इसमें जाने वाले realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ब्रांड ने ऐलान किया है कि यह डिवाइस आने वाले 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है की डेट के साथ ही फोन में मिलने वाले तगड़े स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म हुए हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल से जुड़ी तमाम जानकारी विस्तार से देते हैं।
realme P3 Pro 5G इंडिया लॉन्च डेट
- रियलमी ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि realme P3 Pro स्मार्टफोन 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
- लॉन्च के समय की बात करें तो डिवाइस को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए एंट्री मिलेगी।
- लांचिंग के बाद फोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू की जाएगी।
- कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट साइट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जिस पर फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस देखे जा सकते हैं।
realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
realme P3 Pro में Quad-Curved EdgeFlow Display मिलने की पुष्टि हुई है। जो अपने सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले को खासतौर पर बेहतर गेमिंग अनुभव और इमर्सिव व्यूइंग के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से यूजर्स को स्मूथ एज स्वाइप का फायदा मिलेगा, जिससे गेमिंग का अनुभव बदल जाएगा।
प्रोसेसर
realme P3 Pro को Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस रखा जाएगा। जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है। यह अपने पिछले वर्जन की तुलना में 20% तेज CPU परफॉर्मेंस और 40% बेहतर GPU क्षमता प्रदान करता है। हाई-एंड परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए इस चिपसेट का Antutu स्कोर 800K+ है, जिससे अल्ट्रा-स्मूद मल्टीटास्किंग, तेज ऐप लॉन्चिंग और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।
बैटरी और चार्जिंग
realme P3 Pro स्मार्टफोन में 6000mAh की Titan बैटरी मिलने वाली है। यह गेमर्स को लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के गेम खेलने की सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। जिससे बैटरी बेहद कम समय में चार्ज हो जाएगी।
एडवांस्ड Aerospace VC कूलिंग सिस्टम
लंबे समय तक गेमिंग करते समय स्मार्टफोन का ठंडा रहना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए realme P3 Pro में Aerospace VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 6050mm² का सबसे बड़ा VC कूलिंग एरिया मौजूद है। यह टेक्नोलॉजी प्रभावी रूप से हीट को कम करती है, हाई फ्रेम रेट को बनाए रखती है और परफॉर्मेंस को स्टेबल रखती है, जिससे गेमिंग के दौरान कोई फ्रेम ड्रॉप नहीं होता और अनुभव स्मूद बना रहता है।
GT Boost टेक्नोलॉजी
realme P3 Pro में GT Boost टेक्नोलॉजी होगी। जिसे KRAFTON के साथ मिलकर को-डेवलप किया गया है। यह टेक्नोलॉजी विशेष रूप से BGMI गेमप्ले के लिए डिजाइन की गई है। इसमें AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control, और AI Motion Control जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स कंसोल-लेवल प्रिसिशन, जेस्चर-बेस्ड गेमप्ले, और ईस्पोर्ट्स-लेवल रिस्पॉन्सिवनेस प्रदान करते हैं, जिससे ग्राहकों को दमदार एक्सपीरियंस मिलेगा।










