
Realme भारत में अपनी नई P-सीरीज लेकर आ रहा है इसे लेकर बीते दिन ही जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोंस का नाम ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन इसमें Realme P4 और Realme P4 Pro 5G आ सकते हैं। वहीं, लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर प्रो मॉडल सामने आया है। जिससे कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस उजागर हो गए हैं। आइए, आगे लेटेस्ट लिस्टिंग और इस श्रृंख्ला के फोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आगामी फोन की जानकारी शेयर की है। बताया गया है कि Realme P4 Pro 5G RMX5116 मॉडल नंबर के साथ Geekbench डेटाबेस पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस ने सिंगल-कोर में 1216 और मल्टी-कोर स्कोर में 3533 अंक प्राप्त किए हैं। इसके CPU क्लस्टर में 3 कोर @ 1.84GHz, 4 कोर @ 2.4GHz और 1 कोर @ 2.8GHz देखे गए हैं। डिवाइस के GPU के तौर पर Adreno 722 सामने आया है। रेम के मामले में करीब 12GB सपोर्ट मिलने की जानकारी मिली है। सोर्स कोड से यह भी पुष्टि हुआ है कि इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है।
Realme P4 Pro RMX5116 confirmed to feature Qualcomm’s Snapdragon 7 Gen 4 SoC via Geekbench.
Specifications
🔳 Snapdragon 7 Gen 4
🎮 Adreno 722 GPU
🍭 Android 15
– 12GB RAM pic.twitter.com/LuhBK6VtYJ— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 7, 2025
Reddit प्लेटफार्म पर एक पोस्ट के जरिए P4 सीरीज के एक फोन का बैक डिजाइन भी सामने आया है। जिसमें ट्रांसपेरेंट रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दर्शाया गया है। इस लीक इमेज से यह भी स्पष्ट होता है कि डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही Hyper Vision AI चिप भी दी जा सकती है। जो कैमरा प्रोसेसिंग और विज़ुअल एन्हांसमेंट में मदद कर सकती है।
हमारे द्वारा P-सीरीज को लेकर पहले ही एक्सक्लूसिव रिपोर्ट शेयर की गई थी। जिसमें दो मॉडल्स RMX5110 और RMX5116 सामने आए थे। इन मॉडल्स को क्रमशः Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G नाम से लाया जा सकता है। इनमें से Realme P4 फोन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB मेमोरी वेरिएंट्स में आ सकता है। इसे Engine Blue, Steel Gray और Forge Red जैसे कलर्स में लाया जा सकता है। जबकि Realme P4 Pro 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB मेमोरी वेरिएंट्स में आने की संभावना है। यह Midnight Ivy, Dark Oak Wood और Birch Wood में आ सकता है।
अब तक सामने आई जानकारियों से यह कहा जा सकता है कि Realme अपनी P-सीरीज को मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम डिजाइन, हाई परफॉर्मेंस और दमदार RAM/स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ उतार सकता है। कंपनी पी-सीरीज को अपग्रेड कर उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो 15 से 25 हजार रुपये में अच्छा अनुभव चाहते हैं।
यदि आप भी 15 से 25 हजार रुपये के बीच एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें लेटेस्ट Snapdragon प्रोसेसर और मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए ज्यादा रैम, स्टोरेज, कैमरा फीचर्स और AI इमेज प्रोसेसिंग मिल जाए तो आगामी सीरीज के लिए वेट किया जा सकता है। जबकि अगर आप जल्दी फोन लेना चाहते हैं तो कोई और फोन देख सकते हैं क्योंकि अभी लॉन्च डेट आना बाकि है।
Realme P4 और P4 Pro 5G लीक डिटेल्स के अनुसार, मिड-रेंज सेगमेंट आने की संभावना है। इनकी लॉन्च डेट जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि फोन के लॉन्च और पेश होने की तारीख सामने आने से पहले और भी अपडेट मिल सकते हैं। इसलिए हमारे साथ बने रहें, हम आपको हर बड़ी जानकारी का अपडेट देंगे।










