Realme Pad 2 हुआ भारत में लॉन्च, पावरफुल फीचर्स के साथ कीमत भी ज्यादा नहीं

Join Us icon
realme pad 2
Highlights

  • Realme Pad 2 11.5 इंच 2k डिस्प्ले में आया है।
  • इसमें डुअल टोन डिजाइन की पेशकश मिलेगी।
  • डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है।

भारत में अपनी टैबलेट रेंज को आगे बढ़ाते हुए रियलमी ने Realme Pad 2 लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को पावरफुल फीचर्स बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध हो रहे हैं। डिवाइस 11.5 इंच 2k डिस्प्ले, शानदार कैमरा, 8GB रैम और कई अच्छी विशेषताओं से लैस है। आइए, आगे आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Realme Pad 2 की कीमत

कंपनी ने टैबलेट को दो स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। जिसमें यूजर्स को 6GB रैम +128GB ऑप्शन और 8GB रैम +256GB स्टोरेज मिलता है। बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि टॉप मॉडल 22,999 रुपये का है। डिवाइस की सेल आने वाले 1 अगस्त से फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Realme Pad 2 डिजाइन

Realme Pad 2 टैबलेट के डिजाइन की बात करें तो इसे 11.5 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यूजर्स को बैक पैनल पर डुअल टोन डिजाइन की पेशकश मिलेगी। इसके साथ ही एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी मौजूद है। जिसमें कैमरा और फ्लैश भी लगा है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस को ग्रीन और ग्रे जैसे दो कलर में उतारा है।

Realme Pad 2 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो नया टैबलेट 11.5 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले पर एडाप्टिव रिफ्रेश रेट मिलेगा। यानी कि मोबाइल एप्लीकेशन के मुताबिक 40Hz, 60Hz और 120hz तक रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें 85.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 2000 x 1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 450 निट्स ब्राइटनेस, Q1 अल्ट्राविजन इंजन सपोर्ट की सुविधा भी है।
  • प्रोसेसर: टैब के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है। यानी कि आपको लेग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगा।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में कंपनी ने 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया है। टैब में 8GB डायनेमिक रैम सपोर्ट भी दिया है। यानी कि यूजर्स 16GB तक रैम बढ़ा सकते हैं।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह टैब 8 मेगापिक्सल के AI का कैमरा से लैस रखा गया है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस लंबी चलने वाली 8360mAh बैटरी वाला है। इसके साथ बेहतर चार्जिंग के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लेटेस्ट एंड्राइड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर रन करता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो टैबलेट में ब्लूटूथ, वाईफाई और अन्य कई बेसिक फीचर्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here