Xiaomi फिर बना बम! Redmi 6A में हुआ ब्लास्ट, नींद में हो गई महिला की मौत

चीनी कंपनी Xiaomi का मोबाइल फोन एक बार फिर से ऐसा ही बम बना है। खबर आई है कि Redmi 6A Blast हुआ है और इस हादसे में सोते समय एक महिला की मौत भी हो गई है।

Join Us icon

Mobile Phone आजकल इंसान की ज़िंदगी का इतना अहम हिस्सा बन चुका है कि वह हमेशा हमारे पास ही रहता है। कभी हाथ में तो कभी जेब में, और अगर सो रहे हैं तो बिस्तर के पास ही हम अपने स्मार्टफोन को रखते हैं। लेकिन जब हर वक्त पास रहने वाली चीज ही बम बन जाए तो क्या हो? चीनी कंपनी Xiaomi का मोबाइल फोन एक बार फिर से ऐसा ही बम बना है। खबर आई है कि Redmi 6A Blast हुआ है और इस हादसे में सोते समय एक महिला की मौत भी हो गई है।

Xiaomi Phone Blast

रेडमी 6ए ब्लास्ट की खबर एक शख्स ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट की है। इस ट्वीट में मनजीत नाम के व्यक्ति ने कुछ फोटोज़ शेयर करते हुए दावा किया है कि उसकी आंटी की मृत्यु Xiaomi Redmi 6A Blast की वजह से हुई है। अपने ट्वीट में मनजीत ने ब्लास्ट हुए मोबाइल फोन की फोटो के साथ ही मृतक महिला की फोटो भी शेयर की है जिसमें शव को साफ देखा जा सकता है।

यह ट्वीट काफी संवेदनशील है, पाठकों को विवेक धरने की सलाह दी जाती है :

रेडमी फोन से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महिला अपने रेडमी 6ए स्मार्टफोन को बिस्तर पर ही तकिए के पास रख कर सो गई थी। महिला जब नींद में थी तो अचानक से ही उसके तकिए पर रखे शाओमी फोन में ब्लास्ट हो गया। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसी वक्त महिला के सिर पर गंभीर चोट आ गई तथा बिस्तर पर ही उसकी मौत हो गई है। शेयर की गई फोटोज़ में बिस्तर पर खून पड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं फोन भी बुरी तरह से जल चुका है।

redmi 6a Blast woman dies while sleeping in xiaomi phone explode

शाओमी ने जताई संवेदना

ट्वीट पर रेडमी तथा कंपनी के उच्च अधिकारियों को टैग करने के बाद कंपनी की ओर से जवाब आ गया है तथा इस मामले की जांच करने का दिलासा दिया गया है। हालांकि इस बड़े हादसे के बाद कंपनी मृतक के परिवार को कुछ मुआवजा देगी या नहीं यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इससे भी बड़ी बात यह है कि Xiaomi Redmi 6A Blast के पीछे की वजह कंपनी अपने प्रोडक्ट का फॉल्ट बताएगी या फिर यूजर की गलती, यह भी एक गंभीर मामला होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here