मात्र 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम वाला Redmi A4 5G

Join Us icon
Highlights

  • Redmi A4 5G फोन में 6.88 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिल रहा है।
  • यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है।
  • Xiaomi ने 2 साल के सॉफ्टवेयर और 4 साल के सुरक्षा पैच का वादा किया है।

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने बीते साल यानी नवंबर 2024 में Redmi A4 5G के दो मेमोरी ऑप्शंस 4GB+64GB और 4GB+128GB भारत में लॉन्च किए थे। वहीं अब इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखा कर कंपनी ने एक और नया 6GB+128GB ऑप्शन पेश कर दिया है। आइए, आगे आपको नए डिवाइस के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स देते हैं।

Redmi A4 5G 6GB+128GB प्राइस और उपलब्धता

  • कंपनी Redmi A4 5G के नए वैरियंट की बिक्री 22 जून को दोपहर 12 बजे IST से करने जा रही है।
  • इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon India पर 9,999 रुपये की कीमत में लिस्ट कर दिया गया है।
  • नए फोन को केवल नए मेमोरी 6GB+128GB कॉन्फिग्रेशन के साथ उतारा गया है। इसलिए डिवाइस में मिलने बाकी स्पेसिफिकेशन पहले वाले मॉडल्स की तरह ही होंगे।
  • इसके अलावा एक बात और सामने आई है कि, यह मोबाइल Jio True 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • अगर बात करें Redmi A4 5G के 4GB + 64GB मॉडल की तो यह 8,499 रुपये में आया था। जबकि इसका 4GB + 128GB वाला मॉडल 9,499 रुपये पेश हुआ था
  • कलर्स ऑप्शन की बात करें तो हैंडसेट स्पार्कल पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi A4 5G स्पेसिफिकेशंस

  • 6.88 इंच HD प्लस डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC 
  • 6GB रैम+128GB स्टोरेज
  • 5160mAh बैटरी
  • 50MP रियर कैमरा
  • 5MP फ्रंट कैमरा

डिस्प्ले: Redmi A4 5G फोन में आपको 6.88 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिल रहा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ मौजूद है।

OS: यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है। यह Android 14 पर आधारित Xiaomi के HyperOS पर चलता है। बता दें, Xiaomi ने 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच का वादा किया है।

स्टोरेज: इस मॉडल में 6GB तक LPDDR4X रैम और 64GB या 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

डिजाइन: फोन की ऊंचाई 171.88 सेंटीमीटर, चौड़ाई 77.80 सेंटीमीटर, मोटाई 8.22 सेंटीमीटर और इसका वजन 212.35 ग्राम रखा गया है। फोन को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें हेलो ग्लास बैक डिजाइन भी दिया गया है। जो इसे काफी आकर्षक बनाता है।

बैटरी: Redmi A4 5G स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो 5160mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के लिए इसमें बैक पैनल पर 50MP का मेन रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स: अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें डुअल सिम सपोर्ट, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफ़ोन जैक, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-C पोर्ट और 4GB वर्चुअल RAM शामिल हैं।


Xiaomi Redmi A4 Price
Rs. 7,995
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here