Redmi K70 Pro के डिजाइन और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें कब आ रहा है मोबाइल

Join Us icon
Highlights

  • Redmi K70 सीरीज दिसंबर में पेश हो सकती है।
  • इसमें 3 नए मोबाइल फोन आने की उम्मीद है।
  • K70 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आने वाले कुछ महीनों में Redmi K70 सीरीज चीन में पेश कर सकती है। इसमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e मोबाइल्स आने की उम्मीद है। वहीं, ब्रांड के ऐलान से पहले ही प्रो स्मार्टफोन का डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल लीक में सामने आया है। आइए, आगे आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

Redmi K70 Pro डिजाइन और डिस्प्ले (लीक)

Redmi K70 Pro फोन को लेकर यह लीक टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो प्लेटफार्म पर शेयर किया है।

  • लीक के अनुसार Redmi K70 Pro में 2K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट डिस्प्ले होगा।
  • मोबाइल की स्क्रीन में पतले बेजेल्स, हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और ब्राइटनेस के मामले में बदलाव देखने को मिलेगा।
  • यह भी पता चला है कि डिवाइस में मेटल का मिड फ्रेम और कोटेड ग्लास बॉडी मिल सकती है।
  • इसके अलावा डिवाइस को बड़े और उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल मिलने की बात सामने आई है।

Redmi K70 Pro design and display specifications leaked

Redmi K70 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Redmi K70 सीरीज में Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e मॉडल सबसे पहले चीन में पेश किए जा सकते हैं। इन्हें आने वाला दिसंबर के महीने में पेश होने की डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रंखला को POCO ब्रांडिंग के साथ ग्लोबली उतारा जा सकता है। हालांकि अभी हमें ब्रांड के अपडेट का इंतजार करना होगा।

Redmi K70 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Redmi K70 सीरीज के मोबाइल्स 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकता है।
  • प्रोसेसर: इस सीरीज के Redmi K70 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। जबकि Redmi K70 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। जबकि सबसे छोटा मॉडल Redmi K70e MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो के70 सीरीज के स्मार्टफोन 5120mAh बैटरी के साथ पेश हो सकते हैं। इसमें टॉप मॉडल 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और अन्य मॉडल 90W के साथ लाए जा सकते हैं।
  • कैमरा: Redmi K70 सीरीज फोंस में रियर टेलिफोटो कैमरा लेंस मिलने की डिटेल सामने आई है। लग रहा है कि मोबाइल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है।
  • अन्य: फोंस में डुअल सिम 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर: सामने आया है कि इस सीरीज के स्मार्टफोंस एंड्राइड 14 आधारित MIUI 15 पर बेस्ड रखे जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here