Redmi K70 Pro के डिजाइन और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें कब आ रहा है मोबाइल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/10/Redmi-K70-Pro-design-and-display-specifications-leaked.jpg
Highlights

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आने वाले कुछ महीनों में Redmi K70 सीरीज चीन में पेश कर सकती है। इसमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e मोबाइल्स आने की उम्मीद है। वहीं, ब्रांड के ऐलान से पहले ही प्रो स्मार्टफोन का डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल लीक में सामने आया है। आइए, आगे आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

Redmi K70 Pro डिजाइन और डिस्प्ले (लीक)

Redmi K70 Pro फोन को लेकर यह लीक टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो प्लेटफार्म पर शेयर किया है।

Redmi K70 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Redmi K70 सीरीज में Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e मॉडल सबसे पहले चीन में पेश किए जा सकते हैं। इन्हें आने वाला दिसंबर के महीने में पेश होने की डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रंखला को POCO ब्रांडिंग के साथ ग्लोबली उतारा जा सकता है। हालांकि अभी हमें ब्रांड के अपडेट का इंतजार करना होगा।

Redmi K70 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)