
मोबाइल निर्माता Xiaomi का सब ब्रांड रेडमी जल्द ही बाजार में Redmi K70 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इसमें रेडमी के70, रेडमी के 70प्रो और रेडमी के 70ई जैसे 3 मॉडल पेश होने की उम्मीद है। वहीं, लॉन्च से पहले टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा डिवाइस के खास स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। आइए, इस पोस्ट पूरी जानकारी पर गौर करते हैं।
Redmi K70 सीरीज का डिजाइन
जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज को पहले लॉन्च की गई रेडमी के60 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है। फोंस में डिजाइन भी पहले की तरह ही रखा जा सकता है। डिवाइस में लेदर टेक्सचर्ड पैनल होने की बात सामने आई है। इसके साथ यूजर को टेलीफोटो कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह डिवाइस मिड रेंज सेगमेंट में काफी पसंद किए जा सकते हैं।
रेडमी के70 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (लीक)
कंपनी ने तो फिलहाल के70 सीरीज को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक में जानकारी मिली है कि डिवाइस सबसे पहले चीन में लॉन्च हो सकते हैं। जिसके बाद इन्हें पोको ब्रांडिंग के साथ ग्लोबल मार्केट और इंडिया में पेश किया जा सकता है। वहीं, लॉन्च टाइम की बात करें तो मोबाइल कुछ ही दिनों में लॉन्च होने की बात सामने आई है।
Redmi K70 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: इस सीरीज के सभी फोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। वहीं, डिस्प्ले साइज का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
- प्रोसेसर: अगर Redmi K70 फोन की बात करें तो इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। जबकि Redmi K70 Pro डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, सीरीज का सबसे लो मॉडल Redmi K70e में Dimensity 8300 प्रोसेसर हो सकता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो के70 सीरीज के स्मार्टफोन 5120mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में टेलिफोटो कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।
- अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुएल सिम 5G सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।










