
शाओमी की सब ब्रांड रेडमी अपनी K70 सीरीज जल्द लेकर आ सकती है। इसमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e स्मार्टफोंस पेश हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें चीन में इसी साल के अंत तक एंट्री मिल सकती है। जिसके बाद अन्य देशों में भी लॉन्च संभव है। बता दें कि इससे पहले भी श्रंखला के मोबाइल्स लीक में सामने आए हैं। वहीं, अब लो मॉडल K70e के स्पेसिफिकेशंस टिपस्टर ने शेयर किए हैं। आइए, आगे इसके बारे में डिटेल जानते हैं।
Redmi K70e के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर अनविन ने Redmi K70e के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं।
- आप पोस्ट में देख सकते हैं कि Redmi K70e मीडियाटेक डीमेंसिटी 8300 प्रोसेसर से लैस होने की बात लिखी गई है।
- डिस्प्ले की बात करें तो मोबाइल को 1.5K रिजॉल्यूशन वाले OLED पैनल वाला कहा गया है।
- फोन को चलाने के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी होने की जानकारी सामने आई है। यहीं नहीं डिवाइस 90Wफास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला बताया गया है।
- उम्मीद है कि K70e सीरीज का सबसे लो मॉडल होगा साथ ही इसे कम कीमत पर बाजार में लाया जा सकता है।
Redmi K70e specifications (expected)
– 1.5K resolution OLED display
– Dimensity 8300
– 5,500mAh battery
– 90W charging#Redmi #RedmiK70e #Dimensity8300 pic.twitter.com/X22VvMgRFV— Anvin (@ZionsAnvin) November 7, 2023
Redmi K70 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: Redmi K70 सीरीज के K70 और K70 Pro में 2K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जबकि K70e में 1.5K रिजॉल्यूशन OLED पैनल मिल सकता है। तीनों फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
- प्रोसेसर: इस सीरीज के Redmi K70 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। जबकि Redmi K70 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और Redmi K70e MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर वाला हो सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Redmi K70 सीरीज डिवाइस ट्रिपल कैमरा के साथ पेश हो सकते हैं। फोंस में टेलिफोटो कैमरा सपोर्ट भी मिल सकता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो के70 सीरीज के स्मार्टफोन में 5120mAh बैटरी दी जा सकती है। इसमें टॉप मॉडल 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और अन्य मॉडल 90W के साथ आने की डिटेल मिली है।
- अन्य: Redmi K70 सीरीज डिवाइस डुअल सिम 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
- ओएस: यह स्मार्टफोंस लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित MIUI 15 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।









