Redmi K80 और K80 Pro की डिटेल्स आई सामने, जानें कब आ सकते हैं स्मार्टफोंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/05/redmi-k80-pro-key-specifications-leaked-ahead-launch.jpg

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी अपनी K80 सीरीज लाने की तैयार कर रहा है। यह इस साल के अंत तक आ सकती है। इसमें दो मॉडल Redmi K80 और Redmi K80 Pro नाम से आ सकते हैं। मोबाइल्स में हाई-एंड चिपसेट-और कई तगड़े स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे। वहीं, लेटेस्ट लीक में इनकी अहम जानकारी बताई गई है। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

Redmi K80 सीरीज लीक डिटेल्स

Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)