
Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने पिछले साल अपनी होम मार्केट चीन में ‘रेडमी के70’ सीरीज को पेश करते हुए Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये तीनों मोबाइल हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर बाजार में उतारे गए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज की नेक्स्ट जेनरेशन रेडमी के80 सीरीज को भी जल्द पेश करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज का Redmi K80 और Redmi K80 Pro स्मार्टफोन लीक में सामने आए हैं, जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi K80 series डिटेल्स (लीक)
चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर रेडमी के80 सीरीज की जानकारी टिपस्टर द्वारा दी गई है। पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी अपनी रेडमी के80 सीरीज पर काम शुरू का चुकी है तथा इसे आने वाले महीनों में पेश कर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन सीरीज चीन में लॉन्च होगी। लीक की मानें सीरीज में Redmi K80 और Redmi K80 Pro लाए जाएंगे तथा इस बार कंपनी Redmi K80e लॉन्च कैंसिल कर सकती है।
लीक में अनुमान जताया गया है कि रेडमी के80 और के80 प्रो दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन के सबसे पावरफुल चिपसेट पर लॉन्च किए जाएंगे। इनमें Snapdragon 8 Gen 3 सीरीज प्रोसेसर या फिर Snapdragon 8 Gen 4 सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं कैमरे के मामले में भी ये अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन एडवांस तकनीक व फीचर्स से लैस होंगे।
Redmi K70 और K70 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: Redmi K70 और K70 Pro फोन में 6.67 इंच TCL C8 OLED तकनीक वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यहीं नहीं इन दोनों को 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3840Hz PWM हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट, HDR10+ और डॉल्बी विजन से लैस रखा गया है। स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट डिजाइन दिया गया है।
प्रोसेसर: Redmi K70 Pro में जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। वहीं Redmi K70 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ मार्केट में लाया गया था। ये दोनों स्मार्टफोंस एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर काम करते हैं। डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन 24GB LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Redmi K70 और प्रो दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें K70 OIS सपोर्ट के साथ 50MP 1/1.55-इंच प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर वाला है। जबकि प्रो फोन प्राइमरी लेंस के साथ 2x जूम वाला 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: Redmi K70 और K70 Pro दोनों मोबाइल फोन पावरफुल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
अन्य: Redmi K70 और K70 Pro में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C पोर्ट, वाईफाई-7, NFC, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4, X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।










