
सुर्खियों में बने रहना, लगता है Xiaomi को बड़े अच्छे से आता है। पिछले दो सप्ताह से भारतीय मोबाइल बाजार में सिर्फ Redmi के ही चर्चे हो रहे हैं। कंपनी ने पहले बताया था कि वह 5 जनवरी 2023 को Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन इंडिया में पेश करेगी। फिर कुछ दिन बाद इस ब्रांड ने Redmi Note 12 Pro 5G लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया। वहीं आज एक और अनाउंसमेंट करते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों मॉडल्स के साथ Redmi Note 12 5G भी 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
Redmi Note 12 series India Launch
शाओमी इंडिया ने प्रैस विज्ञप्ति भेजते हुए यह साफ कर दिया है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है। तीनों ही स्मार्टफोन Redmi Note 12 series के तहत लाए जाएंगे जो 5 जनवरी 2023 को Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G नाम के साथ इंडिया में लॉन्च होंगे। नाम से साफ हो ही जाता है कि तीनों रेडमी फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस होंगे जो अलग-अलग प्राइस सेग्मेंट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
The #????????? is back – and this time, it’s all about ??! ⚡
Experience high-speed performance on the #RedmiNote12 5G .?
Join the 5G revolution: https://t.co/XCYEkVRtrS
Launch on ??.??.????.#SuperNote pic.twitter.com/qKkjStG6oK
— Redmi India (@RedmiIndia) December 22, 2022
Redmi Note 12 5G Specifications
- 6.67″ FHD+ 120Hz डिस्प्ले
- 48MP+2MP Rear Camera
- Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1
- 33W 5,000mAh Battery
चाइना में रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 के साथ यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट पर रन करता है। रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मैमोरी तथा 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। रेडमी नोट 12 आईपी53 रेटिड है जो इसे वॉटर प्रूफ बनाता है।
Redmi Note 12 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। चीन में यह फोन 1199 युआन में लॉन्च हुआ है जो तकरीबन 13,500 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि इंडिया प्राइस भी इसी रेंज में होगा।
Redmi Note 12 Pro 5G Specifications
- 6.67″ FHD+ OLED डिस्प्ले
- 50MP + 8MP + 2MP Rear Camera
- MediaTek Dimensity 1080
- 67W 5,000mAh Battery
चीन में रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है जो माली जी68 जीपीयू के साथ मिलकर करता है। बता दें कि चाइना में इस फोन ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की स्टोरेज पर एंट्री ली है।
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 8GB रैम पावर वाला Samsung Galaxy A04 सिर्फ 11999 में लॉन्च, Realme-Redmi हुए हैरान!
Redmi Note 12 Pro+ 5G Specifications
- 6.67″ FHD+ OLED डिस्प्ले
- 200MP + 8MP + 2MP Rear Camera
- MediaTek Dimensity 1080
- 120W 5,000mAh Battery
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन पर नज़र डालें तो इसमें भी 6.67 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के मामले में भी यह प्रो मॉडल की ही तरह मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर काम करता है तथा ग्राफिक्स के लिए माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G का कैमरा इसकी मेन यूएसपी है। यह फोन 200MP Samsung HPX रियर सेंसर सपोर्ट करता है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। यह 7पी लेंस है जो एएलडी कोटेड है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।












