50MP Camera और 11GB RAM की ताकत के साथ Redmi Note 12 हुआ इंडिया में लाॅन्च, प्राइस और फीचर्स देखें यहां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/03/Redmi-Note-12-4G.jpg

Redmi Note 12 आज इंडिया में लाॅन्च हो गया है। यह मोबाइल फोन 50MP Camera, Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर और 33W 5,000mAh Battery की ताकत से लैस होकर मार्केट में आया है। रेडमी नोट 12 5GB Virtual RAM सपोर्ट करता है जो फोन को 11GB RAM की पावर प्रदान करता है। आगे आप इस सस्ते रेडमी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस व सेल के जुड़ी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

रेडमी नोट 12 की स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 12 6.67 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले पर लाॅन्च किया गया है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है जो बाॅडी ऐज से दूर प्लेस्ड है। इस डिस्प्ले पर 1200निट्स ब्राइटनेस और 394पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं।

रेडमी नोट 12 एंडराॅयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर पेश किया गया है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 685 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह प्रोसेसर फोन में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर रन करता है। फोन में मौजूद वर्चुअल रैम टेक्नोलाॅजी के दमपर यह 11जीबी रैम की ताकत से परफाॅर्म कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। इस फोन में 3.5एमएम जैक और ओटीजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि यह रेडमी फोन 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।

रेडमी नोट 12 का प्राइस

Redmi Note 12 4G दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाॅन्च हुआ है। बेस माॅडल में जहां 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी तरह फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। रेडमी नोट 12 की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी तथा फोन को Sunrise Gold, Lunar Black और Ice Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।