
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G को नए Champagne Gold कलर में लॉन्च किया है। यह नया ऑप्शन पहले से मौजूद कलर्स के साथ शामिल हो गया है। जबकि अन्य सभी स्पेसिफिकेशंस पूर्व में आए Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G मॉडल्स जैसे ही हैं। आइए, आगे आपको दोनों फोंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G नया कलर वैरियंट
- रेडमी नोट 14 प्रो 5जी शैम्पेन गोल्ड वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है और रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी शैम्पेन गोल्ड की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।
- रेडमी नोट 14 प्रो+ और रेडमी नोट 14 प्रो के शैम्पेन गोल्ड वैरियंट आज से भारत में mi.com, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।
- लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड (एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, आरबीएल) पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा।
- मोबाइल्स के साथ 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई और Xiaomi Easy Finance के जरिए डाउन पेमेंट ईएमआई विकल्प मिल जाएंगे।
- नया Champagne Gold कलर वाला Redmi Note 14 Pro+ 5G पहले से मौजूद Spectre Blue, Titan Black और Phantom Purple (विगन लेदर) कलर्स के साथ जुड़ गया है। जबकि Redmi Note 14 Pro 5G में Ivy Green, Titan Black, और Phantom Purple डुअल-टोन (विगन लेदर एडिशन) जैसे विकल्प मिलते हैं।
- कंपनी ने कहा, “इस नए कलर पैलेट के साथ, यूजर्स को अब अपने पर्सनल स्टाइल के हिसाब से डिवाइस को मैच करने के लिए ज्यादा एक्सप्रेसिव विकल्प मिलते हैं, वो भी बिना परफॉर्मेंस से समझौता किए।”
The celebration just got bigger! Redmi Note 14 Pro Series is now at an all-new price!
The stunning Champagne Gold starts at just ₹21,999*.
Buy your favourite SuperNote now!
🛒 https://t.co/0ZdyQ6BN2l
🛒 https://t.co/K6JAksEbQd pic.twitter.com/jUdbA8tI4n— Redmi India (@RedmiIndia) July 1, 2025
Redmi Note 14 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Redmi Note 14 Pro 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
- प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra (4nm) प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस Android 14 आधारित HyperOS पर रन करता है और कंपनी 3 साल तक मेजर Android अपडेट्स का वादा करती है।
- कैमरा: Redmi Note 14 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन वाइड सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 5500mAh की Silicon Carbon Li-ion बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Redmi Note 14 Pro+ 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1220 x 2712 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही, यह डिस्प्ले भी 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
- प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: डिवाइस में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 710 GPU (940 MHz) मिलता है। यह Android 14 आधारित HyperOS पर चलता है और इसमें भी 3 साल तक के मेजर Android अपडेट्स मिलते हैं।
- कैमरा: Redmi Note 14 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में 20MP का वाइड कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग: Redmi Note 14 Pro+ 5G में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।










