Redmi Note 14 Pro+ 5G इंडिया में लॉन्च, 6200mAh Battery और 12GB RAM के साथ है पावरफुल प्रोसेसर

Join Us icon

रेडमी नोट 14 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो गई है। कंपनी की ओर से तीन नए मोबाइल फोन Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus भारतीय बाजार में उतारे गए हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ताकत से लैस है। सीरीज के बड़े मॉडल रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 14 Pro+ प्राइस इन इंडिया

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹30,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹32,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹35,999

रेडमी नोट 14 प्रो+ मिड बजट 5जी फोन है जो तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के 8जीबी रैम वाले मॉडल को 128जीबी स्टोरेज के साथ 30,999 रुपये में तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं मोबाइल के 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 35,999 रुपये है। फोन की सेल 13 दिसंबर से शुरू होगी। शुरुआती सेल में ICICI और HDB बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्कांउट भी मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro+ 5G Price
Rs. 26,998
Go To Store
See All Prices

Redmi Note 14 Pro+ का कैमरा

  • 50MP LYT800 OIS
  • 50MP Telephoto
  • 8MP ultra-wide
  • 20MP Selfie Camera

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 1/1.55″ सेंसर साईज़ और एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT800 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही 1/2.76″ सेंसर साईज़ और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 2.5X optical zoom सपोट करता है।

Note 14 Pro+ के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 1/1.14″ सेंसर साईज़ और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है जो 15mm फोकल लेंथ तथा 120 डिग्री एफओवी की क्षमता के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 14 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 1.5K Curved AMOLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 6,200mAh Battery
  • 90W HyperCharge

डिस्प्ले

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz तक अच सेंपलिंग रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस, 447PPI और 1920Hz PWM डिमिंग आउटपुट मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि इस 8-कोर प्रोेसेसर में चार 1.8GHz स्पीड वाले Cortex-A520 कोर से लेकर तीन 2.4GHz Cortex-A720 Kryo Gold कोर तथा एक 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A720 Kryo Prime कोर शामिल है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन को बेहद ही तगड़ी 6,200एमएएच बैटरी से लैस कर इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह silicon carbon बैटरी है जो लंबे समय तक हेल्थ मेंटेन रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस रेडमी मोबाइल फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

अन्य फीचर्स

Redmi Note 14 Pro+ को कंपनी ने IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। वहीं मोबाइल के बैक पैनल की मजबूती के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर चढ़ाई गई है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में IR blaster औ NFC जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि रेडमी नोट 14 प्रो+ 3 साल की ओएस और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।

Redmi Note 14 Pro+ के एआई फीचर्स

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस SuperAI स्मार्टफोन है जिसमें 20 से भी ज्यादा AI Features दिए गए हैं। फोटो खींचने से लेकर, फोटो व वीडियो एडि​टिंग, ट्रांसलेशन, इंटरनेट सर्च जैसे कार्य एआई की मदद से बेहतर और फास्ट होंगे। रेडमी ने अपनी वचुर्अल एआई असिस्टेंट को AiMi नाम दिया है जो Apple की siri की तरह ही यूजर्स की मदद करेगी। रेडमी नोट प्रो+ के कुछ खास एआई फीचर्स के नाम हैं :

  • AI Image Expansion
  • AI Erase Pro
  • AI Smart Clip
  • AI Cutout
  • AI Sky
  • AI Interpreter
  • AI Live Translation
  • AI Subtitles
  • In-built Gemini
  • Circle to Search

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here