Redmi Note 14 series आ रही है इंडिया, कंपनी ने किया कंफर्म

Join Us icon

रेडमी नोट 14 सीरीज का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। चीन में लॉन्च होने के बाद ही से भारतीय मोबाइल यूजर इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Redmi Note 14 series इंडिया लॉन्च अनाउंस कर दिया है। अगले महीने यानी दिसंबर में Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं।

Redmi Note 14 सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म

शाओमी ब्रांड ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (अब x) के मंच से Redmi Note 14 series इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है। पोस्ट करते हुए कंपनी ने ‘Ready for A NoteWorthy Reveal’ टैगलाईन लिखी है। शेयर की गई फोटो में रेडमी नोट 14 सीरीज़ के रियर कैमरा डिजाइन की शेप भी दिखाई है तथा साथ में ‘कमिंग सून’ लिखा है। हिंट देते हुए कंपनी ने बता दिया है कि वह अपनी लेटेस्ट नोट 14 सीरीज़ इंडिया में ला रही है।

कंपनी की ओर से अभी रेडमी नोट 14 सीरीज़ की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। तारीख की जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस सीरीज के तहत कौन-कौन से फोन मॉडल लाए जाएंगे इसकी कंफर्म डिटेल भी बता दी जाएगी।

Redmi Note 14 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : रेडमी नोट 14 में 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100निट्स पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।

परफॉर्मेंस : यह रेडमी फोन एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर लॉन्च हुआ है तथा 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले MediaTek Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इंडिया में रेडमी नोट 14 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 50MP LYT-600 मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Redmi Note 14 में बड़ी 5,110mAh बैटरी दी गई है तथा इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

Redmi Note 14 Pro and Note 14 Pro plus specifications ahead of china launch

Redmi Note 14 Pro और Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलेगा। 14 प्रो में 2100निट्स और प्रो+ में 3000निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस : ये मोबाइल एंडरॉयड 14 आधारित Hyper OS पर बने हैं। नोट 14 प्रो में MediaTek Dimensity 7300 Ultra तथा नोट 14 प्रो+ में Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। उम्मीद कर सकते हैं कि ये रेडमी नोट स्मार्टफोन इसी चिपसेट पर इंडिया में आएंगे।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Note 14 Pro में 50MP LYT-600 मेन सेंसर के साथ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Note 14 Pro+ में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। दोनों के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : रेडमी नोट 14 प्रो स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 5,500mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन पावरफुल 6,200mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro+ 5G Price
Rs. 26,998
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here