Redmi Note 15 series इंडिया लॉन्च टाइमलाइन लीक! जानें कब आएंगे नए मिड रेंज स्मार्टफोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/redmi-note-15-pro.jpg

रेडमी ने अगस्त महीने में अपनी होम मार्केट चीन में ‘नोट 15’ सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के तहत अभी त​क चार स्मार्टफोन Redmi Note 15, Note 15R, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ लॉन्च हो चुके हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी भी कर रही है। नए लीक में रेडमी नोट 15 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 15 series इंडिया में कब लॉन्च होगी, इसकी जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिये सामने आई है। डिटेल्स के अनुसार रेडमी फैंस को इस साल नए मोबाइल फोन नहीं मिलेंगे। लीक में अनुमान जताया गया है कि कंपनी नए साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2026 में रेडमी नोट सीरीज भारत में पेश करेगी। इसे महीने के शुरुआती सप्ताह में ही इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी सिर्फ रेडमी नोट 15 मॉडल्स ही लेकर आएगी या फिर साथ में ‘प्रो’ मॉडल्स भी इंडिया में लॉन्च करेगी।

Redmi Note 15 की बात करें तो चीन में यह Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। रेडमी नोट 15 में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP LYT400 सेंसर के साथ 2MP डेप्थ रियर सेंसर दिया गया है और फ्रंट पर 8MP सेल्फी सेंसर लगाया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह IP66 रेटिंग वाला फोन है।

Redmi Note 15R स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के मामले में नोट 15 जैसा ही है और स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 7,000mAh battery सपोर्ट करता है जो नोट 15 से काफी बड़ी है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। यह रेडमी 5जी फोन 6.9-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गा है। फोन में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC और infrared सेंसर मिलता है। वहीं मोबाइल को पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।

प्रो मॉडल्स की बात करें तो Redmi Note 15 Pro+ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। वहीं Redmi Note 15 Pro मीडियाटेक के Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। ये दोनों फोन 6.83-इंच की कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन सपोर्ट करते हैं। ये IP66+IP68+IP69+IP69K सर्टिफाइड फोन हैं

फोटोग्राफी के प्रो मॉडल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं प्रो+ मॉडल 50MP Light Fusion 800 मेन OIS सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2.5X 50MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। नोट 15 प्रो में 20MP और नोट 15 प्रो+ में 32MP सेल्फी सेंसर लगाया गया है।

पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 15 प्रो और नोट 15 प्रो+ 5जी फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए नोट 15 प्रो में 45W फास्ट चार्जिंग और नोट 15 प्रो+ में 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। वहीं दोनों मोबाइल 22.5W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं। गौरतलब है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स चीन में लाए गए मोबाइल से कुछ अलग मिल सकती है।