Exclusive : Redmi Pad 4G की फुल स्पेसिफिकेशन, इमेज और कलर लीक

Redmi Pad 4G4G Smartphone मार्केट में नाम कमाने के बाद Xiaomi कंपनी अब अपने रेडमी ब्रांड के साथ टैबलेट बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है। हालांकि पिछले कुछ समय से रेडमी के 5G टैबलेट की चर्चा हो रही थी लेकिन हमें आज Redmi Pad 4G की जानकारी मिली है। कंपनी द्वारा ऑफिशियल किए जाने से पहले ही अब रेडमी पैड 4जी की फोटो व स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिवली 91मोबाइल्स हिंदी को मिली है जिसमें Redmi Pad 4G Tablet के फुल स्पेसिफिकेशन और कलर का खुलासा किया गया है। हमारे साथ यह इमेज और जानकारी भारत के प्रमुख टिपस्टर सुधांशू ने शेयर किये हैं। रेडमी का यह टैबलेट MediatTek के Helio G99 चिपसेट पर काम करता है जो कि एक 4G प्रोसेसर है। वहीं इसमें आपको 10.61 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन के बाकी जानकारी आगे हमने डिटेल में दिए हैं।

Redmi Pad 4G की डिसप्ले

सबसे पहले रेडमी पैड 4जी स्क्रीन का रूख करें तो लीक के मुताबिक यह टैबलेट डिवाईस 10.61 इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। टैब की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार यह टैबलेट 1बिलियन+ कलर्स, 400nits ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो से लैस होगा।

गौरतलब है कि रेडमी पैड 4जी Low Visual Fatigue Certification पाने वाला दुनिया का पहला टैबलेट होगा। वहीं साथ ही इस टैबलेट डिवाईस में बिल्ट-इन ब्लू लाईट रीडक्शन जैसा एडवांस फीचर भी दिया जाएगा। डिस्प्ले के चारों ओर नैरो बेजल्स मौजूद रहेंगे जो फोटो में भी देखें जा सकते हैं।

Redmi Pad 4G की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी टैब 4जी के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इस टैबलेट डिवाईस में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया जाएगा जो 4G LTE नेटवर्क पर काम करने में सक्षम है। यह डिवाईस एंडरॉयड 12 पर लॉन्च होगा जो मीयूआई वर्ज़न पर काम करेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार Redmi Pad 4G तीन वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा। बेस वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसर वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा सबसे बड़ा Redmi Pad 5G 6GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च होगा। सभी मॉडल LPDDR4X + UFS 2.2 तकनीक पर काम करेंगे। यह भी पढ़ें: Jio Phone 5G होगा दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल, जानें क्या होगा प्राइस

फोटोग्राफी के लिए रेडमी पैड 4जी के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टैबलेट डिवाईस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा जो फोकस फ्रेम टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस रेडमी टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस क्वॉड स्पीकर्स दिए जाएंगे।

Redmi Pad 4G में पावर बैकअप के लिए 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की बात लीक में सामने आई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगा। लीक की मानें तो टैबलेट बॉक्स में कपंनी 22.5W चार्जर भी साथ में ही देगी। यह भी पढ़ें: जानें मोबाइल में परसेंटेज निकालने का बेहद आसान तरीका

बताते चलें कि Redmi Pad 4G मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर बना होगा जिसका डायमेंशन 250.38×73.70×7.05एमएम और वज़न 445 ग्राम होगा। लीक के अनुसार रेडमी पैड 4जी टैबलेट डिवाईस मार्केट में Grey, Silver और Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।