Percentage कैसे निकालें, जानें मोबाइल में परसेंटेज निकालने का बेहद आसान तरीका

Join Us icon
percentage-kaise-nikale-simple-step-to-get-percentage

आज आप जब भी घर से कुछ खरीदारी के लिए निकलते हैं, तो अक्सर परसेंटेज यानी प्रतिशत से पाला पड़ता होगा। जैसे कपड़े की दुकान में 20 प्रतिशत का ऑफ है, मॉल में 50 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है आदि। हर जगह अब प्रतिशत को लेकर ही स्ट्रेटजी बन रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि भले ही बचपन के सारे गणित को आप भूल जाएं लेकिन जोड़, घटा और प्रतिशत निकालना कभी न भूलें, क्योंकि यदि आप यह भूल रहे हैं तो फिर कहीं भी नुकसान और धोखा खा सकते हैंं। जोड़ और घटा तो आप आसानी से अंगुलियों पर कर लेते हैं, लेकिन प्रतिशत निकालने में थोड़ा अटकते हैं, तो फिर मोबाइल से बस चंद क्लिक में ही प्रतिशत निकाल सकते हैं। आपके मोबाइल या कंप्यूटर में कैलकुलेटर ऐप प्री-इंस्टॉल होता है। ऐसे में यह ऐप आपकी काफी मदद करेगा। चलिए आपको बताते हैं मोबाइल और कंप्यूटर पर कैसे निकालें परसेंटेज निकाल सकते हैं? वैसे, परसेंटेज निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है इसमें गणित का एक छोटा-सा फार्मूला लगता है बस आपको उसी से यह काम आसान हो जाएगा।

कैसे निकालें परसेंटेज

परसेंटेज निकालने का तरीका बेहद ही आसान है। इसमें आपको मिले हुए नंबर को 100 से गुणा करके कुल नंबर से भाग दे देना है बस। जैसे मान लें कि 900 अंकों का कोई परीक्षा हुआ है और उसमें किसी विद्यार्थी को 550 अंक मिले हैं और आपको जानना है कि कितना प्रतिशत हुआ?

इसके लिए स्पष्ट है कि मिले हुए मार्क को 100 से गुणा करें और कुल अंक से भाग दें। मिला हुआ अंक 550 है। इसे 100 से गुणा करेंगे और कुल अंक 900 था तो इससे भाग देंगे।

percentage-kaise-nikale-simple-step-to-get-percentage

स्टेप 1 : इसके लिए आप अपने मोबाइल में कैलकुलेटर ऐप को ओपेन करें।
स्टेप 2 : उसमें सबसे पहले 550 लिखें और फिर उसमें गुणा का चिन्ह प्रेस करें और 100 लिखें।
स्टेप 3 : इसके बाद भाग का निशान लगाएं और 900 लिख दें।

हालांकि इतने में ही नीचे उसका उत्तर आ जाएगा, लेकिन आप चाहें तो बराबर का चिह्न को प्रेस करके स्पष्ट पर से उत्तर को देख सकते हैं यानी कि उसे कुल 61.11 प्रतिशत या परसेंट अंक मिले। आपको बता दूं कि जब आप परसेंटेज निकालेंगे तो यह और भी आसान लगेगा।

परसेंटेज निकालने का formula

परसेंटेज निकाल का फॉर्मूला हैः

Percentage = (Value/Total Value)×100

उदाहरण के लिए, एक क्लास में 40 बच्चे हैं और उसमें 10 लड़कियां हैं, तो लड़कियों का प्रतिशत कितना है?
हल: यहां लड़कियों की संख्या = 10
बच्चों की कुल संख्या = 40
प्रतिशत सूत्र से देखें तो लड़कियों का प्रतिशत = 10/40 × 100 = 25%

कैशबैक में कैसे निकालें परसेंटेज

अक्सर मोबाइल की खरीदारी के दौरान कहा जाता है कि 5 प्रतिशत या 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। यहां पर हमें प्रतिशत पहले से मालूम होता है। ऐसे में हमें अब मिलने वाला कुल ऑफर का पता करना होता है। यह तरीका और भी आसान है।

उदाहरण के लिए यदि आपने 23,999 रुपये का मोबाइल खरीदा और उस पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलना है, तो इसमें तरीका बदल जाएगा।

percentage-kaise-nikale-simple-step-to-get-percentage

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको कुल राशि को यहां लिखना है।
स्टेप 2 : फिर गुणा चिह्न लगाकर प्रतिशत वाले अंक को लिखकर 100 से भाग दे देना है।
स्टेप 3 : यहां फोन का मूल्य 23,999 रुपये है और मिलने वाला कैशबैक 10 प्रतिशत का।

ऐसे में सबसे पहले आप अपने मोबाइल के कैलकुलेटर पर 23,999 लिखेंगे और फिर गुणा का चिह्न दबाएंगे। इसके बाद 10 लिख कर भाग का चिह्न दबाना है। इसके बाद 100 लिखकर फिर बराबर के बटन को प्रेस कर देना है। इसके साथ ही आपके फोन पर सही उत्तर आ जाएगा। आप देख पाएंगे कि 2,399.90 रुपये यानी कि 2,399 रुपये और 90 पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलेंगे।

तो दोस्तों आपने देख लिया परसेंटेज निकाले का तरीका कितना आसान है। इसलिए कभी भी कुछ का प्रतिशत निकालना हो आप आसानी से इस ट्रिक को अपने फोन पर आजमा सकते है।

परसेंटेज निकालने का आसान तरीका

ऊपर हमने जो परसेंटेज निकालने का तरीका देखा वह बेसिक है। उससे आप परसेंट को समक्ष सकते हैं। परंतु आपके मन में सवाल होगा कि मोबाइल और कम्प्यूटर सहित सभी कैलकुलेटर में परसेंटेज का अलग से एक बटन होता है, उसका क्या उपयोग है। तो आपको बता दूं कि यदि आप फास्ट तरीके से परसेंटेज निकालना चाहते हैं, तो उसका उपयोग कर सकते हैं।

percentage-kaise-nikale-simple-step-to-get-percentage

जैसे मान लेते हैं आपको 550 का 12 प्रतिशत निकालना है तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करेंः
स्टेप 1ः अपने मोबाइल के कैलकुलेटर में 550 लिखें।
स्टेप 2ः उसके बाद आपको गुणा का चिह्न लगाना है और फिर 12 लिखना है।
स्टेप 3ः इसके बाद जैसे ही आप परसेंट का बटन क्लिक करेंगे उत्तर आपके स्क्रीन पर होगा।

आप देख सकेंगे कि नीचे 66 लिखा आ जाएगा यानी कि 550 का 12 परसेंट 66 अंक होगा। आप चाहें तो कैलकुलेटर पर दिए गए ओके बटन को प्रेस कर आप इसे स्क्रीन पर देख पाएंगे।

वहीं यदि आप यह जानना चाहते हैं कि किसी बच्चे को 900 में से 550 अंक आया है और उसका अंक प्रतिशत क्या है उसके लिए भी आसान तरीका है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के कैलकुलेटर पर…

percentage-kaise-nikale-simple-step-to-get-percentage

स्टेप 1ः सबसे पहले बच्चे ने जितना अंक लेकर आया है उसे लिखना है यानी कि 550 लिखें।
स्टेप 2ः इसके बाद आपको भाग का बटन दबाना है और 900 जो कि कुल अंक था उसे टाइप करना है।
स्टेप 3ः इसके बाद आपको परसेंट का बटन दबा देना है। इसे प्रेस करते ही उत्तर आपके स्क्रीन पर होगा।

या फिर अपने फोन के कैलकुलेटर ऐप में सबसे पहले 550 लिखें, इसके बाद इसे 100 से गुणा करें और 900 अंकों से भाग दे दें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा। इस तरह आप आसानी से प्रतिशत निकाल सकते हैं। यहां आप देख सकते हैं कि 900 के कुल अंक में यदि बच्चा 550 अंक लाता है तो परसेंट में उसने कुल 61.1 अंक अर्जित किया है।

सवाल-जवाब (FAQs)

परसेंटेज की जरूरत कहां पड़ती है?

सबसे पहला सवाल आता है कि परसेंटेज जानना क्यों जरूरी है, तो आपको बता दूं कि किसी क्लास का रिजल्ट, कोई भी डाटा, बाजार से सामान खरीदने पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक, बैंक लोन, बैंक इंटरेस्ट और मूल्य की वृद्धि तक परसेंट में होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप परसेंट के बारे में अच्छी तरह से जानें।

परसेंट क्या है?

गणित में परसेंटेज यानी प्रतिशत का आशय एक संख्या या ऐसे अनुपात से है जिसे 100 के अंश के रूप में व्यक्त किया जाता है। यानी कि इसमें अंक कोई भी हो, लेकिन उसका मूल्यांकन हम 100 के रूप में मानकर करेंगे। इसे आप % की चिह्न से व्यक्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here