Redmi Pad SE की भारतीय लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इसमें मिलेगा 43 दिन तक का बैटरी बैकअप

नया टैबलेट खरीदने का मन बना रहे भारतीय यूजर्स के लिए रेडमी एक नई सौगात लेकर आ रहा है। ब्रांड ने ऐलान किया है कि 23 अप्रैल को Redmi Pad SE टैबलेट लॉन्च होगा। इसे लेकर कंपनी की वेबसाइट पर डिटेल लिस्ट कर दी गई है। बता दें कि यह कंपनी के Xiaomi Smarter Living 2024 इवेंट में पेश किया जाएगा इसके साथ अन्य गैजेट भी आएंगे। आइए, आगे नए रेडमी पैड एसई के फीचर्स और संभावित कीमत को विस्तार से जानते हैं।

Redmi Pad SE इंडिया लॉन्च डेट और संभावित कीमत

Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Redmi Pad SE की माइक्रोसाइट के जरिए यह कंफर्म हो गया है कि इसमें TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर दिए जाएंगे।

प्रोसेसर: ब्रांड ने कंफर्म किया है की नया रेडमी टैबलेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस होगा।

स्टोरेज: शाओमी ने ने स्टोरेज ऑप्शन की डिटेल नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।

बैटरी: वेबसाइट पर जो डिटेल देखी गई है उससे पता चलता है की Redmi Pad SE में 43 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। बता दें कि ग्लोबल वैरियंट में 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 8,000mAh की बैटरी है। इसी बैटरी पावर का उपयोग भारत में भी हो सकता है।