1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट हुए ब्लॉक, जानें क्या है कारण

Join Us icon
the-government-implements-new-it-rules-which-result-in-a-ban-on-19-lakh-indian-accounts-in-may-2022

यदि आप व्हाट्सऐप पर गलत भाषा का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं, कहीं आपका WhatsApp accounts ही ब्लॉक न हो जाए। जी हां! ऐसा ही हो रहा है। व्हाट्सऐप ने हर बार एक मंथली रिपोर्ट शेयर करता है जो कि new IT rules 2021 के तहत होता है। इस रिपोर्ट के तहत जानकारी देती है कि उस महीने गलत भाषा और अनैतिक कंटेंट की वजह से कितने WhatsApp accounts banned किए गए। वहीं मेटा कंपनी व्हाट्सऐप द्वारा जारी लास्ट रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने भारत में लगभग 1.9 मिलियन अर्थात एक करोड़ 90 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट को मई 2022 में बंद किया है। यह एक बहुत बड़ा नंबर है और जाहिर है इसके लिए काफी शोर भी मचेगा।

अपने इस नई रिपोर्ट के बारे में व्हाट्सऐप का कहना है कि ”अकाउंट का दुरुपयोग को रोकने के लिए हमारा ऑपरेशन तीन चरणों में कार्य करता है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर, दूसरा मैसेज के दौरान और तीसरा नेगेटिव फीडबैक यानी कि नकारात्मक प्रतिक्रिया के दौरान। इसके बाद यूजर्स द्वारा रिपोर्ट और ब्लॉक की प्रतिक्रिया भी होती होती है जहां अकाउंट्स ब्लॉक किए जाते हैं। व्हाट्सऐप के पास अपनी टीम है जो इन तीन चरणों में मैसेज का निरीक्षण करती है और उसे बेहतर व प्रभावशाली बनाने में मदद करती है।” इसे भी पढ़ें: स्लो इंटरनेट से परेशान Jio यूजर्स के काम की खबर, ये सेटिंग चेंज करते ही रॉकेट की स्पीड में चलेगा नेट

हालांकि जिनके अकाउंट बैन हुए हैं उनके पास अधिकार है कि वे अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए अपील करें लेकिन शायद ही व्हाट्सऐप अपने निर्णय के उलट फिर से अकाउंट एक्टिवेट करे। नई रिपोर्ट के अनुसार मई में कुल 303 अकाउंट द्वारा इसके लिए अपील किए गए थे लेकिन उसमें से सिर्फ 23 अकाउंट को ही एक्टिव किया गया। इसे भी पढ़ें: BSNL के डेली 2GB Data वाले Prepaid Plan, कम खर्च में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

इस बारे में व्हाट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि ”हमने अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने और यूजर्स के बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कुछ दूसरे आधुनिक तकनीकी, डाटा साइंटिस्ट, विशेषज्ञों और नई प्रक्रियाओं पर लगातार निवेश किया है। वहीं नई रिपोर्ट इंडियन आईटी एक्ट 2021 के अनुसार तैयार की गई हैं और हमने मई महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह यूजर सेफ्टी रिपोर्ट है उपयोगकर्ताओं के शिकायत के आधार पर है व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के आधार पर है। इसके साथ ही व्हाट्ऐप द्वारा खुद की निरीक्षण कार्रवाई भी शामिल है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here