16GB RAM और 6550mAh बैटरी के साथ Redmi Turbo 4 दुनिया का पहला Dimensity 8400-Ultra वाला फोन हुआ लॉन्च

शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने आज अपनी होम मार्केट चीन में Redmi Turbo 4 लॉन्च किया है। रेडमी टर्बो 4 MediaTek Dimensity 8400-Ultra वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें पावरफुल 6,550mAh battery और 16GB RAM की ताकत भी मिलता है। इस मोबाइल की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। बताते चलें कि यही रेडमी टर्बो 4 इंडिया में POCO X7 Pro नाम के साथ बिकेगा।
Redmi Turbo 4 स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 3200निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन डिस्प्ले को Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
परफॉर्मेंस
Redmi Turbo 4 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। यह 8-कोर प्रोसेसर 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali-G720 MC6 GPU मौजूद है।
मेमोरी
रेडमी टर्बो 4 5जी फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। चीन में इसे दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है। वहीं फोन को 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LTY-600 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS व EIS सपोर्ट करता है। साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Turbo 4 20 मेगापिक्सल OV20B कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
शाओमी रेडमी ने टर्बो 4 के साथ एक और तगड़ी बैटरी वाला मोबाइल फोन बाजार में उतार दिया है। Redmi Turbo 4 6,550एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह carbon-silicon battery है जो कंपनी के अनुसार -35°C तापमान में भी ड्यूरेबल रहती है। वहीं चार्जिंग तकनीक के दमपर इसे 45 मिनट में 100% चार्ज किए जाने की दावा किया गया है।
खास फीचर्स
मोबाइल गेमिंग के लिए इस फोन में 5000mm² stainless steel VC cooling और ultra-thin 3D IceLoop सिस्टम लगाया गया है।
फोन का डिजाइन 2.5D micro-arc frame वाला है जो टेक्चर्ड, ग्लास और प्लास्टिक फ्रेम सहित मैटल बॉडी पर बना है।
यह मोबाइल IP66 + IP68 + IP69 सर्टिफाइड है जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है।
Redmi Turbo 4 प्राइस
रेडमी टर्बो 4 चीन में कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट की कीमत तकरीबन 23,490 रुपये से शुरू होती है तथा टॉप वेरिएंट का प्राइस 29,370 रुपये तक जाता है। चाइना में इसे cloud white, light sea blue और shadow black कलर में खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में POCO X7 Pro इंडिया में लॉन्च होगा जिसके अधिकांश फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स Redmi Turbo 4 जैसे ही होंगे।