7550mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 के साथ आ रहा है Redmi Turbo 4 Pro, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

Join Us icon

Redmi ब्रांड अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में ब्रांड Redmi Turbo 4 Pro फोन आने वाले 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च कर रहा है। यह Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित दुनिया का पहला होगा। कंपनी ने आज इस डिवाइस की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि यह Xiaomi के अब तक के सबसे बड़े डुअल-रिंग 3D आइस-सील्ड कूलिंग सिस्टम से लैस रखा गया है। जो हिट कम करने में मददगार होगा। इसके साथ ही फोन की गीकबेंच लिस्टिंग भी सामने आई है। जिसके बारे में आप आगे डिटेल्स देख सकते हैं।

Redmi Turbo 4 Pro गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच बेंचमार्क लिस्टिंग की बात करें तो Redmi Turbo 4 Pro का मॉडल नंबर 25053RT47C है।
  • डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,127 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,127 स्कोर हासिल किए हैं।
  • गीकबेंच के डेटाबेस में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलने की डिटेल्स देखी जा सकती है।
  • फोन में करीब 16GB RAM मिलने की बात सामने आई है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस Android 15 के साथ देखा गया है।

Redmi Turbo 4 Pro के प्रमुख फीचर्स

चिपसेट: ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ रेडमी टर्बो 4 प्रो फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉरमेंस का वादा करता है, जिसमें लोकप्रिय आरपीजी गेम 120fps पर चलने में सक्षम हैं। कंपनी का दावा है कि टर्बो 4 प्रो ने AnTuTu बेंचमार्क पर 2.4 मिलियन हासिल किए हैं।

बैटरी: Redmi ने पुष्टि करते हुए यह भी बताया है कि, Redmi Turbo 4 Pro में 7,550mAh की बड़ी दमदार बैटरी के साथ 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगा। जोकि, Xiaomi के किसी भी फोन में देखी गई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। बड़ी बैटरी होने के बावजूद डिवाइस की मोटाई सिर्फ़ 7.98mm होगी।

डिस्प्ले: Redmi Turbo 4 Pro मोबाइल के अन्य स्पेक्स की बात करे तो सामने आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें 6.83-इंच के फ्लैट OLED पैनल के साथ मार्केट में आएगा। जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला होगा।

स्टोरेज: Redmi Turbo 4 Pro में 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।

कैमरा: आगामी फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन क्वालिटी करेगा। जबकि पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आएगा। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here