सैमसंग के सबसे मंहगे फोन पर जियो दे रहा है 70 प्रतिशत तक का कैशबैक, जानें कैसे खरीदें

Join Us icon

पिछले दिनों ही सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप फोन मॉडल गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ लॉन्च किए थे। कुछ दिनों के इंतजार के बाद अब ये दोनों ही फोन मॉडल देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। अपने फैन्स को कम से कम कीमत और अधिक से अधिक छूट पर ये फोन उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग ने कई आॅफर चला रखे हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनी जियो भी अपने ग्राहकों को आर्कषक आॅफर्स के साथ गैलेक्सी एस9 और ए9+ पाने का मौका दे रही है। इन आॅफर्स में जियो की ओर 1टीबी तक इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है और वह भी पूरे एक साल के लिए।

सैमसंग के साथ मिलकर रिलायंस जियो गैलेक्सी एस9 और एस9+ की खरीद पर पूरे एक साल के लिए 1टीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल और एसएमएस दे रही है। ​रिलायंस जियो के इस प्लान की लागत जहां 15,000 रुपये के करीब है, वहीं गैलेक्सी एस9 या एस9+ की खरीद पर यह प्लान सिर्फ 4,999 रुपये में जियो यूजर्स का हो जाएगा। सिर्फ इतना ही ​नहीं इस प्लान के ​साथ पूरे साल भर के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप की सुविधा भी मिल रही है।

s8-jio

आपको बता दें कि सैमसंग के साथ साझेदारी के तहत रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए बायबैक आॅफर भी लेकर आई है। इस आॅफर के तहत गैलेक्सी एस9+ पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ​दिया जा रहा है। इस आॅफर के तहत जियो के साथ गैलेक्सी एस9+ खरीदने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और ए9+ को रिलायंस डिजीटल, जियो डॉट कॉम और आॅफलाईन जियो स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

मुकेश अंबानी ने खोला राज, बताया कैसे बना जियो

कीमत की बात करें तो कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है। वहीं 256जीबी मैमोरी वाला मॉडल 65,900 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह गैलेक्सी एस9+ के 64जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 64,900 रुपये है तथा 256जीबी मैमोरी वाला फोन 72,900 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display