जियो का नया धमाका 251 रुपये में 102जीबी 4जी डाटा

Join Us icon

प्रमुख 4जी सर्विस प्रदाता कंपनी जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी सिर्फ 251 रुपये में 102जीबी 4जी डाटा दे रही है। इस प्लान को खास कर क्रिकेट फैन के लिए पेश किया गया है। आईपीएल सीज़न शुरू हो चुका है और इसे देखते हुए कंपनी ने सस्ते दर पर डाटा पैक को लॉन्च किया है।

इस प्लान को पेश करते वक्त जियो ने बताया है कि आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा और जियो का क्रिकेट सीजन पैक भी इस समय सीमा के दौरान एक्टिव रहेगा। यानि 102जीबी इंटरनेट डाटा देने वाला यह प्लान 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। जियो ने दावा किया है कि यह नया पैक 51 दिनों के दौरान लगभग हर लाईव मैच को स्ट्रीम करने की क्षमता रखता है।

जियो ने अपने इस प्लान को खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग के लिहाज से ही बनाया है। लाईव वीडियो स्ट्रीम की ताकत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पैक में जियो की और से बेहद फास्ट स्पीड यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएगी।

आईपीएल सीज़न के साथ ही जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया शो भी शुरू किया है जिसके तहत विख्यात कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आपको हसाते नजर आएंगे। वहीं इस शो के साथ कंपनी ने क्विज भी शुरू किया है जिसमें भारी भरकम इनाम दिया जा रहा है।

No posts to display