रिलायंस जियो ने फिर लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, 299 रुपये में 56जीबी डाटा और 199 में 33जीबी

Join Us icon
5 reliance jio achievements mukesh ambani chairman

रिलायंस जियो जब भी कुछ करता है बाजार में हलचल सी मच जाती है। कंपनी जब अपनी सेवाएं भारत में शुरू की उस वक्त भी लोगों की जुबान पर सिर्फ जियो का ही नाम था। जियो ने काम ही कुछ ऐसा किया था। शुरुआत में लगभग छह माह से ज्यादा तक तक तो जिओ ने सभी यूजर को अपनी 4जी सेवा मुफ्त में दी थी। उसके बाद जब शुल्क की बारी आई तो कंपनी ने बेहद कम कीमत पर यूजर्स को अपनी सेवा का अनुभव कराया। यही वजह है कि जहां पिछले 1 साल में भारत में डाटा उपयोग के मामले में नंबर एक बन गया है। वहीं जियो के उपलक्ता आधार में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है।एक साल में जिओ ने 10 करोड़ से ज्यादा यूज जोड़कर नया कारनामा कर दिया। शुल्क की शुरुआत कंपनी ने 309 रुपए में लोगों को 84जीबी डाटा देकर की। हालांकि उस वक्त 149 का भी प्लान था लेकिन उसमें सिर्फ 2जीबी डाटा ही दिया जा रहा था। अब नया साल आने से पहले कंपनी ने दो बेजोड़ प्लान पेश किए हैं और ये प्लान भी बेहद खास हैं।

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर आॅफर 2018 की शुरुआत की है। इस आॅफर के तहत कंपनी द्वारा दो प्लान लॉन्च किए हैं। पहला प्लान 199 रुपये का है जबकि दूसरा प्लान 299 रुपये का है। 199 रुपये में वाला प्लान 28 दिनों के लिए वैध है और आपको हर रोज 1.2जीबी डाटा मिलेगा। इसी तरह 299 प्लान में आपको हर रोज 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा। यह प्लान भी 28 दिनों के लिए वैध है। खुशखबरी: अल्ट्रा फास्ट 5जी है तैयार, जल्द देगा दस्तक
jio-plan
आप देखें तो 199 के प्लान में कंपनी 28 दिनों में 33जीबी 4जी डाटा दे रही है जबकि 299 के प्लान में कुल 56जीबी डाटा दिया जा रहा है। जैसा कि मालूम है कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि जियो द्वारा वाइस के लिए कभी शुल्क नहीं लिया जएगा सिर्फ डाटा की ही शुल्क वसूला जाएगा। इस प्लान में भी कुछ ऐसा ही। आपको अनलिमिटेड वोएलटीई कॉल का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी तरह के नेशनल रोमिंग मुफ्त है। कंपनी हर रोज 100 एसएमएस भी मुफ्त देती है। जियो बनाएगा मोबाइल के लिए फिल्में और सीरियल, 18 प्रोडक्शन हाउस से की बातचीत

इससे पहले भी रिलायंस जियो द्वारा 199 रुपये का प्लान पेश किया गया था लेकिन यह प्लान सिर्फ शाओमी रेडमी 5ए तक ही ​सीमित ​था और उसमें हर रोज 1जीबी 4जी डाटा ही दिया जा रहा है। जबकि हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान में आपको 1.2जीबी डाटा मिलेगा और इसका लाभ आप किसी भी 4जी फोन पर उठा सकते हैं।