Jio का बाहुबली ऑफर, इन प्लान्स के साथ फ्री मिल रहा 40GB डाटा

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi
Highlights

  • Jio के पास तीन क्रिकेट बेस प्लान मौजूद हैं।
  • इन प्लान में 90 दिनों तक की वैधता मिलती है।
  • रिचार्ज सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही मौजूद हैं।

Jio ने IPL 2023 सीजन की शुरुआत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए तीन न्यू क्रिकेट प्लान पेश किए थे। इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G बेनिफिट्स के साथ 3GB तक डेली डाटा मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को 40GB तक एक्स्ट्रा फ्री डाटा ऑफर कर रही है। आइए आगे आपको इन प्लान्स की जानकारी देते हैं।

इन तीन प्लान में मिलेगा 40जीबी एक्सट्रा डाटा

  • Jio Rs 219 Plan
  • Jio Rs 399 Plan
  • Jio Rs 999 Plan

jio-cricket-plan

  1. Jio का 219 रुपए वाला प्लान: 3 जीबी डाटा के साथ जियो का यह सबसे छोटा प्लान जो 14 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें आपको डेली 3GB डाटा के साथ 2GB डाटा एक्सट्रा मिलता है। इस हिसाब से प्लान में कुल 44 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। वहीं, रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
  2. Jio का 399 रुपए वाला प्लान: प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है जहां कंपनी हर रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा मुहैया करा रही है। डेली डाटा के अलावा प्लान में 6जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। इस हिसाब से प्लान में कुल 90जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।
  3. Jio का 999 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा के साथ 40जीबी डाटा फ्री मिलता है। वहीं, प्लान की वैधता 84 दिनों की है। अगर देखा जाए तो रिचार्ज में कुल 292जीबी डाटा यूज के लिए मिलता है। साथ ही इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर देश भर में फ्री कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स और डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलता है।

कंपनी के पास तीन क्रिकेट ऐड-ऑन प्लान्स भी हैं, जिनकी कीमत 222 रुपये, 444 रुपये और 667 रुपये है। इन तीनों ही प्लान में क्रमश: 50GB, 100GB और 150GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा 444 रुपये और 667 रुपये रिचार्ज की वैधता क्रमशः 60 और 90 दिनों की है। हालांकि, 222 वाला प्लान सक्रिय प्लान के समाप्त होने तक वैध रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here