ROG Zephyrus G14 (2023) लैपटॉप रिव्यू : काम्पैक्ट गेमिंग लैपटॉप

Join Us icon

गेमिंग लैपटॉप और खासकर ROG गेमिंग लैपटॉप का जब भी जिक्र आता है, तो आपके जेहन में एक भारी भरकम ब्लैक कलर के लैपटॉप की तस्वीर उभर कर आती है। परंतु आज मैं जिस लैपटॉप का रिव्यू लेकर आया हूं, वह ROG ही है, लेकिन न तो काला है और न ही भारी है, लेकिन दूसरे गेमिंग लैपटॉप की तरह पावरफुल जरूर है। जी हां! मैं बात कर रहा हूं Asus ROG Zephyrus G14 (2023) की जो स्टाइलिश और पावरफुल लैपटॉप है। आज इस आर्टिकल में मैं उसका फुल रिव्यू लेकर आया हूं।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो Asus ROG Zephyrus G14 (2023) लैपटॉप को कंपनी ने काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया है, जो काफी सॉलिड भी है। इसकी बॉडी मैग्नीशियम अलॉय से बनी है, जिसपर सॉफ्ट कोटिंग मिल जाती है। ऐस में यह न सिर्फ आपको सुकून भरा अहसास कराता है, बल्कि बॉडी पर अंगुलियों के निशान भी कम पड़ते हैं। नीचे की ओर आते हैं, तो एयर फ्लो के लिए बड़ा-सा एयर वेंट दिया गया है। यह वेंट ठंडी हवा को खींचता है और थोड़े आगे एग्जॉस्ट वेंट है, जो हॉट एयर को बाहर कर लैपटॉप को ठंडा रखता है। वहीं निचले पैनल में आपको दो समानांतर रबर स्ट्रिप मिलेंगे, जो लैपटॉप को सतह से ऊपर रखते हैं और चिकने सतह पर भी इसे अच्छा ग्रिप देते हैं। ऐसे में जब आप इस पर काम कर रहे होंगे तो यह ज्यादा हिलेगा नहीं।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

यह डिवाइस 31.2 x 22.7 x 1.95 ~ 2.05 सेंटीमीटर के डायमेंशन के साथ आता है। रही बात वजन की तो गेमिंग लैपटॉप के बावजूद ज्यादा भारी नहीं कहा जा सकता है। इसका वजन सिर्फ 1.72 किलोग्राम है, जबकि गेमिंग लैपटॉप्स 2.5 किलोग्राम के आस-पास होते हैं। कॉम्पैक्टनेस के साथ ही कलर के मामले में भी यह यूनिक है। वैसे, तो यह डिवाइस व्हाइट और ब्लैक सहित कुछ रंगों में उपलब्ध है, लेकिन हमारे पास सफेद वाला यूनिट आया था और ऐसा कलर पहली बार हमने किसी लैपटॉप में देखा है, लेकिन अच्छा लगा।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

हालांकि इन सबके साथ आपको सबसे ज्यादा इम्प्रेस करेगा इसका मैट्रिक्स डिस्प्ले। कवर पर ही AniMe Matrix™ डिस्प्,ले है जो लैपटॉप को ऑन करने के साथ ही दिखने लगता है। मैट्रिक्स डिस्प्ले पर कंटेंट प्ले होते देखना बड़ा ही मजेदार लगता है। लैपटॉप के कवर में लगभग आधे भाग में यह डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह पुराने मॉडल से 19 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है और इस बार डॉट्स भी दोगुना हो गए हैं। ऐसे में पहले से ज्यादा अच्छा लगेगा। हालांकि पुराना डिवाइस हमने रिव्यू नहीं किया था, इसलिए तुलना नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि AniMe Matrix™ डिस्प्ले का अहसास बड़ा ही शानदार रहा।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

कुल मिलाकर डिजाइन के बारे में कहें तो अच्छा है और पहली नजर में अपनी ओर ध्यान खींचने का दम रखता है। गेमिंग लैपटॉप के बावजूद आप इसे लेकर घूम सकते हैं ज्यादा भारी नहीं लगेगा। हां, इतना जरूर कहूंगा कि थोड़ा स्लिम होता तो और बेहतर कहा जाता।

डिस्प्ले

डिजाइन के बाद बात करते हैं डिस्प्ले की तो बता दें कि इस लैपटॉप को कंपनी ने 14 इंच के ROG Nebula डिस्प्ले के साथ पेश किया है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन (2560 x 1600, WQXGA) के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 16:10 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है और इसमें IPS पैनल का उपयोग किया गया है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने Anti-glare कोटिंग दी है, जिससे कि रिफ्लेक्शन कम हो।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

ROG Zephyrus G14 (2023) में टच स्क्रीन सपोर्ट है और कंपनी का दावा है कि इसका रिस्पॉन्स टाइम 3 मिलि सेकंड का है। वहीं यह लैपटॉप 165Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले फैंटम वैलिडेट है यानी कि आप वास्तविक कलर का अहसास कर पाएंगे। इसके साथ ही लैपटॉप में आपको Dolby Vision HDR का सपोर्ट भी मिलता है। कुल मिलाकर कहें, तो कंपनी ने लगभग सबकुछ देने की कोशिश की है और डिस्प्ले देखने के बाद आपको इसका अहसास भी होगा।

जहां तक डिस्प्ले क्वालिटी की बात है, जो वास्तव में अच्छा लगा और गेमिंग के दौरान कलर काफी इम्प्रूव होकर आ रहे थे। ऐसे में आप अच्छे से कॉन्सन्ट्रेट कर पाते हैं। इसके अलावा, साधारण रोजमर्रा के कामों में भी आपको किसी तरह की कोई कमी नहीं खलेगी। टच रिस्पॉन्स भी काफी बेहतर है। हां, एक बात जरूर कह सकते हैं कि ओएलईडी पैनल होता तो ज्यादा मजा आता।

परफॉर्मेंस

डिस्प्ले के बाद अब आते हैं इसके परफॉर्मेंस की ओर और यहां तो ROG Zephyrus G14 (2023) अपको काफी इम्प्रेस करेगा। कंपनी ने इसे AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके साथ आपको NVIDIA RTX 4000 सीरीज का ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है। कंपनी ने इसे AMD Ryzen™ 9 7940HS मोबाइल प्रोसेसर पर पेश किया है, जो 8 कोर और 16 थ्रेड्स सपोर्ट्स के साथ आता है। वहीं इसमें 16MB L3 कैशे मेमोरी आपको मिल जाता है। यह प्रोसेसर 5.2 GHz तक का मैक्स बूस्ट सपोर्ट करता है, जो कि काफी शानदार कहा जाएगा।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

गेमिंग डिवाइस है तो जाहिर है आप शानदार ग्राफिक्स भी चाहेंगे और यह लैपटॉप पूरी तरह से लोडेड है। इसमें आपको NVIDIA® GeForce RTX™ 4050 जीपीयू मिल जाता है, जो 2405MHz क्लॉक स्पीड 120W के साथ सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप 16GB DDR5 रैम के साथ आता है कंपनी ने डुअल चैनल रैम स्लॉट दिया है। अच्छी बात कही जा सकती है कि इसे आप 32 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। रही बात स्टोरेज की तो 1TB की एसएसडी स्टोरेज है, जो 4.0 NVMe™ M.2 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। स्पेसिफिकेशन आप देखेंगे तो अच्छा लगेगा, लेकिन बता दें कि परफॉर्मेंस और भी बेहतर है।

अपने रिव्यू के दौरान हमने इस पर कई तरह के टेस्ट किए और हर जगह यह काफी अच्छा स्कोर कर रहा था। 3डी मार्क पर इसका टाइम स्पाई जीपीयू स्कोर 14,007 तक गया, जबकि टाइम स्पाई एक्सट्रीम स्कोर में यह 6,833 तक गया। वहीं 3डी मार्क में ही फायर स्ट्राइक स्कोर में तो यह कमाल कर गया, जहां 31081 तक के स्कोर के साथ यह काफी बेहतर परफॉर्म कर पाया। वहीं फायर स्ट्राइक एक्सट्रीम में 16,596 और अल्ट्रा में 8791 तक जीपीयू का स्कोर रहा।

वहीं लैपटॉप के डेली परफॉर्मेंस को आंकने के लिए हमने इस पर पीसीमार्क10 और पीसीमार्क 10 एक्सटेंडेड को रन किया, जहां यह लैपटॉप क्रमश: 8315 और 11,333 तक के स्कोर तक गया। वहीं पीसीमार्क में ही वीडियो टेस्टिंग के दौरान यह लैपटॉप 3 घंटा 27 मिनट तक बना रहा। यहां आप थोड़ा कम कह सकते हैं। यानी कि बैटरी बैकअप आपको ज्यादा नहीं मिलने वाली है। यदि आप हैवी यूजर हैं, तो दिन में दो बार तक चार्ज करना पड़ सकता है।

हमने कुछ गेमिंग बेंचमार्क भी इस पर रन किए जहां यह लैपटॉप सयबर टेस्टिंग में एवरेज 86.2 फ्रेम रेंडर करने में सक्षम था। इसी तरह फोर्जा होराइजन पर यह 108 फ्रेम प्रति सेकंड से रेंडर कर पाया। वहीं सिनेबैंच आर23 पर यह पीसी 17,942 का स्कोर मल्टीकोर पर और सिंगल कोर पर 1,833 सिंगल कोर पर कर पाया। कुल मिलाकर देखें, तो परफॉर्मेंस में कहीं से कोई कमी नहीं मिली।

अच्छी बात कही जा सकती है गेमिंग के दौरान भी ज्यादा हीटिंग नहीं मिली। हालांकि इसके लिए कंपनी का कहना है कि इस बार पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी बड़ा वेपर कूलिंग चैम्बर है, जो 50 प्रतिशत तक ज्यादा मदरबोर्ड एरिया को कवर करता है। वहीं प्रोसेसर और जीपीयू दोनों में लिक्विड कूलिंग सिस्टम उपलब्ध है। इसके साथ ही एयरफ्लो भी पहले की अपेक्षा 5 प्रतिशत तक बेहतर हो गया है।

कीपैड

आसुस आरओजी जायप्रस जी14 में आपको बैलीड की बोर्ड मिलता है और कीबोर्ड में दिए गए लाइट को आप कस्टमाइज कर सकते हैं। रही बात की साइज की तो लगभग एक इंच का है और 1.7 एमएम ट्रैवल मिलता है। टाइपिंग में कहीं से कोई दिक्कत नहीं होगी और काफी अच्छा एक्सपीरियंस होता है। गेमिंग में भी आपको काफी मजा आएगा। हालांकि आप मैकेनिकल कीबोर्ड वाला मजा चाहेंगे, तो वह यहां नहीं मिलेगा। हां, एक बात अच्छी कही जा सकती है इस बार ट्रैक पैड काफी बड़ा हो गया है। कंपनी के दावे के अनुसार लगभग दोगुना ज्यादा जगह रखा गया है।
rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी पोर्ट्स देखने के बाद कह सकते हैं कि कंपनी ने कुछ भी कमी नहीं छोड़ी है। यह लैपटॉप एक 3.5mm कॉम्बो आडियो जैक, एक एचडीएमआई, 2 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी,1 यूएसबी टाइप-सी यूएसबी 4, डिस्प्ले पोर्ट और पावर डिलीवरी सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही कार्ड रीडर भी मिल जाता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने पुराने 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज के साथ वाईफाई 6 का सपोर्ट भी दिया है, जो सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के साथ सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। यदि आप ऑनलाइन गेमिंग करते हैं, तो फिर यह काफी उपयोगी है।

rog-zephyrus-g14-2023-gaming-laptop-review-in-hindi

बैटरी

आसुस का यह लैपटॉप 76Whr की बैटरी के साथ आता है और कंपनी ने टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसे 100 वॉट पावर डिलीवरी चार्जिंग सपोर्ट दी है। यानी कि आप इसे लैपटॉप के अलावा फोन के चार्जर से भी चार्ज कर पाएंगे।

निष्कर्ष

ROG Zephyrus G14 की शुरुआती कीमत 1,74,990 रुपये है। वैसे तो लैपटॉप परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा है, लेकिन आप स्पेसिफिकेशन के मामले में टॉप नहीं कह सकते। इस बजट में आपको रायजन 9 और इंटेल 9 सीरीज के लैपटॉप मिल जाते हैं वहीं ग्राफिक्स कार्ड भी NVIDIA® GeForce RTX™ 4070 का मिल जाएगा, जहां गेमिंग और भी शानदार हो जाएगा। परंतु जो नहीं मिलेगा वह है इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और हल्का वजन और बड़ा-सा मैट्रिक्स डिस्प्ले। ऐसे में यही कहूंगा कि प्राइस थोड़ा ज्यादा है, लेकिन यदि आप कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला स्टाइलिश गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो फिर यही इकलौता विकल्प है बाकी सब इससे भारी और बड़े हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here